Buildings in Indore: इंदौर की 22 इमारतों पर लगाया जाएगा ‘ताला’
इंदौर नगर निगम ने शहर की 22 ऐसी इमारतों को 24 घंटे में बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिनके निर्माताओं ने बिना पूर्णता प्रमाणपत्र या अधिभोग प्रमाणपत्र लिए इमारतों का उपयोग शुरू कर दिया है। इसी महीने निगम की तरफ से ऐसी इमारतों की पहचान कर उनके कर्ताधर्ताओं को नोटिस दिए थे और उनसे जवाब मांगा था। इनमें कुछ ऐसी इमारतें भी शामिल हैं, जिनमें अनुमति से ज्यादा निर्माण या अतिक्रमण किया गया है। निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि सभी संबंधितों के जवाब आ गए हैं। विभिन्न जोन के भवन अधिकारियों ने अंतिम आदेश जारी करते हुए 24 घंटे में इमारत में संचालित दुकानें, संस्थान, होटल, बैंक और अस्पताल आदि बंद करने के निर्देश दिए हैं। दी गई समयावधि में जो इमारत बंद नहीं करेगा, नगर निगम उन्हें सील कर देगा। बुधवार से नगर निगम की टीमों ने 22 इमारतों का मेजरमेंट लेना भी शुरू कर दिया है। इस का काम आगामी एक-दो दिन तक चलेगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
महालक्ष्मी नगर के लोगों के जवाब आना शुरू
इंदौर नगर निगम ने इस महीने महालक्ष्मी नगर मेन रोड के 77 भवन स्वामियों को नोटिस दिए थे। उन्होंने आवासीय नक्शे पास करवाकर भवनों का व्यावसायिक उपयोग शुरू कर दिया है। कहीं होटल, कहीं रेस्त्रां तो कहीं दुकानें व अन्य तरह की व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अपर आयुक्त ने बताया कि भवन स्वामियों के जवाब आने शुरू हो गए हैं। जल्द ही उन्हें भी अंतिम आदेश कर व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने को कहा जाएग
जहां 30 फीसद तक का अंतर वहां भरवाएंगे कंपाउंडिंग शुल्क
अपर आयुक्त ने बताया कि जिन इमारतों में अनुमति से ज्यादा या अवैध निर्माण है, यदि वे 30 प्रतिशत तक के दायरे में आते हैं, तो इमारत निर्माताओं से कंपाउंडिंग शुल्क भरवाया जाएगा। जहां स्वीकृति से 30 प्रतिशत ज्यादा अवैध निर्माण हैं, उन्हें हटवाया जाएगा। मेजरमेंट इसीलिए किया जा रहा है।
इमारतों के स्वामियों को नोटिस
छोटा बांगड़दा स्थित शुभ नरीमन एनक्लेव, स्कीम-54 स्थित अग्रवाल डायग्नोसिस, विजय कुमार अग्रवाल का व्यावसायिक निर्माण, स्कीम-78 स्थित जायसवाल इंटरप्राइजेस, लसूड़िया मोरी स्थित होटल जार्डन, फडनीस कालोनी स्थित लक्ष्मी पत्नी अशोक फडनीस का व्यावसायिक निर्माण, अनूप नगर स्थित चंद्रा पत्नी देवेंद्र चौधरी का आइ अस्पताल, साउथ तुकोगंज स्थित प्रभुदयाल गोरीलाल अग्रवाल का निर्माण, सुषमा वाधवानी, प्रकाश शांतिलाल जैन, मुकेश मधवानी का निर्माण, साईं शक्ति कंस्ट्रक्शन का व्यावसायिक व आवासीय निर्माण, आरएनटी मार्ग स्थित एसवीएम इमारत, हुकमाखेड़ी स्थित राजेंद्र गोयल की शनिश्चराय डेवलपर्स आवासीय इमारत, प्रतिमा पत्नी गजानन देशपांडे (शेल्टर बिल्डर्स) की आवासीय इमारत, स्कीम-71 स्थित नरेश पुत्र दयालदास लाल और अन्य मोनार्क डेवलपर्स की आवासीय इमारत, मो. अशफाक पुत्र सुल्तान खान (रिंगोलिया रियल एस्टेट प्रा.लि. की आवासीय इमारत, छोटा बांगड़दा स्थित सत्यनारायण मालपानी (शुभ-लाभ रियलिटी) की आवासीय इमारत, करतार वल्लभानी (राधिका देवकाम प्रालि) की व्यावसायिक इमारत और ट्यूलिप इंफ्रास्ट्रक्चर की पीपल्याहाना स्थित रहवासी इमारत।