रेत खदान पर युवक की मौत:डंपर पर चढ़कर रेत को समतल कर रहा था युवक, बिजली के तार से टकराया, करंट लगने से मौके पर ही दम तोड़ा
भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र स्थित पर्रायच रेत खदान पर रेत से भरे ट्रक पर युवक को करंट लगा जिससे उसकी हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक धौर गांव का रहने वाला 36 वर्षीय हीरा सिंह कुशवाह पुत्र जवर सिंह पर्रायच गांव में सिंध की रेत खदान पर रेत भरने का काम करता था। वो गुरुवार की रात को डंपर पर रेत भरने का काम कर रहा था। रेत से भरे डंपर पर रेत को प्लेन करने के लिए हीरा सिंह वाहन पर चढ़ गया। इसी समय डंपर चालक द्वारा रेत से भरे वाहन को स्टार्ट करते हुए आगे बढ़ा दिया। डंपर के ऊपर से निकले बिजली के तारों से हीरा सिंह टकरा गया। इस वजह से हीरा सिंह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके से डंपर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मृतक के भाई छोटे लाल कुशवाह के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी सोनू पुत्र नारायण सिंह और नीरज पुत्र कमलेश करंट लगने के बाद मौका-ए-वारदात से हीरा सिंह को सीधे सिविल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फरियादी छोटे सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम लिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल करते हुए वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी। वहीं डंपर जब्त कर लिया गया।