भिंड … लापरवाह शिक्षकों पर गिरी गाज

भिंड जिले के लापरवाह शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा, 14 स्कूलों के 16 शिक्षक पर डीईओ ने की कार्रवाई, 3 निलंबित……

कोरोना काल के बाद भिंड जिले के कई स्कूलों में क्लासें नियमित नहीं लग रही है। जिन स्कूलों में नियमित क्लासें लगती तो वहां शिक्षक शासन की योजना को संचालित करने में लपारवाही बरत रहे हैं। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा शिकंजा कसा गया है। ऐसे 16 शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा एक्शन लिया गया। ऐसे शिक्षकों का तीन-तीन दिन का वेतन काटते हुए राजसात किए जाने की कार्रवाई की गई।

भिंड जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में उन्नयन एवं सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी तोमर द्वारा प्लानिंग के तहत सभी विकास खण्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूल विधिवत संचालित पाए गए। ऐसे प्रभारियों एवं शिक्षकों को गुणवत्ता में सुधार हेतु और प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा भिंड विकास खंड के कोट, बझाई, ऊमरी, पांडरी, खरिका, माेतीपुरा, लहरोली, पुलावली, कनावर, सरसई, नयागांव, टेहनगुर, जखमोली, सनावई तक के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जो स्कूल बंद पाए गए या अव्यवस्थित पाए गए उनके प्रभारियों का या तो प्रभार बदल दिया गया या उन पर कार्रवाई की गई है। सितम्बर माह में किए गए निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक नियमित स्कूल नहीं आए। जिन्होंने काम में लापरवाही बरती। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई की गई।

इन शिक्षकों में

1. स्फूर्ति गौतम, पीएस नागौर

2. मीना देवी, पीएस तलैया का पुरा

3. भारत सिंह कुशवाह, पीएस मोतीपुरा

4. सतेंद्र सिंह, पीएस पुरुषोत्तम की गढ़िया

5. रामरतन, पीएस कुदरा कच्छ पुरा

6. राजेन्द्र सिंह, एमएस पेवली

7. केशव सिंह, पीएस रोरा का पुरा

8. ज्ञानेंद्र सिंह, कन्या एमएस पांडरी

9. रामनारायण सिंह, एमएस रामगढ़

10. वीरेंद्र रायपुरिया, पीएस पडवारी

11. शिशुपाल सिंह, पीएस पडवारी

12. कालिन्द्री यादव, एमएस अकहा

13. धीरज सिंह, एचएसएस ऊमरी

14. रामेंद्र सिंह सेंगर, एचएस कोट

15. कल्पना श्रीवास्तव, एचएस कोट

16. कृष्ण मुरारी शर्मा, एचएस कोट

इन सभी शिक्षकों के दो से तीन-तीन दिन के वेतन काटने के साथ साथ ही कटी हुई वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गई।

यह हुए निलंबत

पीएस नागौर की प्रभारी स्फूर्ति गौतम एवं उनके पति प्रवेंद्र गौतम को शासकीय योजनाओं का जानबूझकर क्रियान्वयन न करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई। आदेश का पालन न होने पर निलंबित की गई। निलंबन की अवधि के दौरान मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अटेर किया गया। इसके साथ ही संजीव सिंह, प्राथमिक शिक्षा एचएस कोट को भी निलंबित किया गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक संचालक डीईओ कार्यालय, एडीपीसी रमसा, समस्त बीईओ, बीआरसीसी, एवं संकुल प्राचार्यों लगातार निगरानी करने का आदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *