केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- हर तरह की जांच के लिए तैयार, मैं और मेरा बेटा वहां नहीं थे

अजय मिश्रा ने किसानों को कुचलने में अपना या अपने बेटे का हाथ होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हम हर तरह की जांच में भाग लेंगे.

Lakhimpur Kheri Violence: Union Minister Ajay Mishra said- ready for any kind of investigation, my son and I were not there

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना को लेकर विवादों में फंसे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra teni) ने एक बार फिर कहा है कि वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. अजय मिश्रा ने कहा कि जांच से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. अजय मिश्रा ने किसानों को कुचलने में अपना या अपने बेटे का हाथ होने से इनकार किया.

अजय मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में कानून का राज है. हम कार्यस्थल पर नहीं थे ना हमारा बेटा वहां था. फोन के सीडीआर से भी पता चल जाएगा. हम हर तरह की जांच में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. सभी लोगों के लिए मुआवजा दिया गया है.

विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमले कर रहा है

बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर एक वायरल वीडियो के सहारे विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमले कर रहा है. पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी कर किसानों को गाड़ी से कुचलने का दावा किया था. अब प्रियंका गांधी ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट करके बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. लखीमपुर की घटना का विरोध कर रही प्रियंका गांधी इस वक़्त सीतापुर में पुलिस की हिरासत में हैं.

वहीं लखीमपुर की घटना को लेकर विपक्ष के वार पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. मोहसिन रजा ने कहा कि, विपक्ष मामले पर राजनीति कर रहा है,  एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में मोहसिन रजा ने संजय सिंह से पूछा, कुचलने का जो कथित वीडियो उन्होंने जारी किया है वो कहां से आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *