ग्वालियर …. पंजीयन का नवीनीकरण… सीएमएचओ ने 15 नर्सिंग होम के पंजीयन किए निरस्त
शहर में संचालित 15 नर्सिंगहोम व निजी हॉस्पिटल के संचालकों ने अपने हॉस्पिटल का पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया। इसे लेकर सीएमएचओ ने उन्हें पंजीयन कराने के लिए कहा गया था। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि 15 नर्सिंहोम संचालकों की वैधता 31 मार्च को पंजीयन समाप्त होने के बाद भी पंजीयन के नवीनीकरण के लिए आजतक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी 15 नर्सिंगहोम के पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं। इस आशय के आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने चेतावनी दी है कि पंजीयन नवीनीकरण से पूर्व अगर नर्सिंगहोम में किसी भी प्रकार से मरीज को भर्ती किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इनके पंजीयन किए निरस्त
कान्हा मेमोरियल हॉस्पिटल व चहक हॉस्पिटल ललितपुर कॉलोनी, एफपीएआई पंडित विहार कॉलोनी गोले का मंदिर, खुशहाल स्मृति डी-12 गांधी नगर, अग्रवाल हॉस्पिटल गरगज कॉलोनी, ग्वालियर आई हॉस्पिटल शिंदे की छावनी, जैन हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर कल्पना नगर मुरार, साईं श्रद्धा हॉस्पिटल आईवीएफएंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर थाटीपुर चौराहा, अल्पना हॉस्पिटल वायु नगर, डॉ. दिनेश मिश्रा मेमोरियल हेल्थ केयर सेंटर एवं मेटरनिटी होम जवाहर कॉलोनी, मां शीतला हेल्थ केयर नर्सिंगहोम गुड़ागड़ी का नाका, शिव हॉस्पिटल नहर वाली माता रोड नाका चंद्रबदनी, चिल्ड्रन हॉस्पिटल जाधव कॉलोनी बहोड़ापुर रोड, पवन हॉस्पिटल तानसेन रोड एवं रामनाथ सिंह चिकित्सालय एवं अनुसंधान सिथौली।