सड़क हादसे में दो की मौत:ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, पहिए के नीचे आने से चाची-भतीजी की मौत, ननदोई घायल

भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र स्थित कांकक्षी सरकार हनुमार मंदिर मोड़ पर एक बाइक को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार चाची-भतीजी की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।

दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू के मुताबिक बिजपुर गांव में रहने वाली विनीता पत्नी भगवान सिंह पाल अरूसी गांव गई थी। अरूसी में विनीता की ननद के घर माता के जबारे सिराने के बाद भंडारा का आयोजन था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विनीता वापस अपने ससुराल जा रही थी। विनीता के साथ उसकी दो साल की बेटी जानवी, जेठ बलराम पाल की 12 साल की बिटिया मुस्कान थी। इन्हें बाइक पर बैठाकर ननदोई मुकेश पाल ले जा रहा था। जैसे ही बाइक कांक्क्षी सरकार हनुमान मंदिर मोड पर पहुंची। यहां मोड़ पर लहार से दबोह की ओर जाने वाली बस सवारियों को उतार रही थी। वहीं, लहार की ओर से ट्रक आया। बाइक सवार यह भी दबोह की ओर मुड़े। इसी समय पीछे से ट्रक ने बाइक में क्लीनर साइड से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से विनीता और मुस्कान पहिए की चपेट में आ गई, जिसे दोनों की दम मौके पर ही टूट गई। वहीं, दो साल की जानवी टक्कर से खाई मे जा गिरी। बाइक चालक मुकेश पाल के गंभीर चोट आई। यह सूचना पर दबोह पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल मुकेश को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *