भिंड में खाद को लेकर TI-SADO आमने-सामने …..गोरमी थाना प्रभारी ने पकड़ी 660 बोरी DAP खाद; कृषि अफसर बोले- कार्रवाई गलत, परमीशन है
भिंड जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है। खाद की कालाबाजारी को लेकर पुलिस अफसरों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। जिले के गोरमी थाना पुलिस ने एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। यहां से 660 बोरी खाद उतरते हुए पकड़ी। खाद गोदाम पर कार्रवाई की सूचना लगते ही कृषि विभाग के अफसर पहुंचे। उन्होंने खाद के गोदाम में DAP और यूरिया रखे जाने की स्वीकृति होना बताई। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी और कृषि विभाग के अफसर दोनों ही आमने सामने हुए।
गोरमी थाना क्षेत्र में जय काली मां खाद बीज भंडार पर 26 सितंबर को कृषि अफसरों और प्रशासनिक अफसरों की संयुक्त कार्रवाई हुई थी। बीज एवं खाद विक्रेता द्वारा अफसरों को दुकान संचालन के कागजी दस्तावेज नहीं दिखा सके थे। इस वजह से दुकान को सील किया गया था। मंगलवार की सुबह गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा का मुखबिर ने सूचना दी कि कल्याणपुरा में जय काली मां खाद बीज भंडार संचालक द्वारा सिलोली गांव में डीएपी खाद का ट्रक उतर रहा है। इस पर मौके पर पुलिस पहुंची।
छापामार कार्रवाई के दौरान द्वारा खाद बीज दुकान संचालक सरवीर पुत्र ज्ञानसिंह नरवरिया (30) निवासी कल्याणपुरा से पूछताछ की गई। दुकान संचालक, पुलिस के सामने ज्यादा कुछ नहीं बता सका। यह दुकान संचालक द्वारा सिलोली में नरेश सिंह भदौरिया के मकान पर गोदाम बना रखा था। यह जानकारी लगते ही मौके पर कृषि विभाग के अफसरों को पता चली। मौके पर SADO अभिमन्यु पांडेय पहुंचे। उन्होंने, पुलिस अफसरों को वैध गोदाम बताया। इस दौरान पुलिस के अफसरों और कृषि अफसरों में बहस हुई। इसके बाद पूरे मामले की जांच होना बताया।
दुकान सील थी फिर कैसे मंगाई खाद
गोरमी थाना प्रभारी सुरेंश चंद्र शर्मा का कहना था कि जय काली खाद बीज भंडार की कृषि विभाग ने दुकान सील की थी। फिर खाद को कैसे मंगा लिया गया। दुकान कल्याण पुरा में और गोदाम तीन किलोमीटर दूर बनाया। ऐसे में पूरा मामला संदेह में है। जांच की जा रही है।
एक दिन पहले ही परमीशन दी गई
SADO अभिमन्यु पांडेय ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि एक दिन पहले ही गोदामों का निरीक्षण करके स्वीकृति दी गई है। दुकान संचालक द्वारा दो गोदाम बनाए गए। एक कल्याणपुरा में जहां यूरिया खाद करीब चार हजार बोरी रखी गई। वहीं, सिलोली गांव में 660 बोरी DAP रखी गई। दुकान संचालक ने 26 सितंबर को दुकान सील की गई थी। कागजी दस्तावेज दिखाने के बाद कार्रवाई दुकान को खोल दिया गया था। इसके बाद ही गोदामों का निरीक्षण करके परमीशन दी गई थी।