अलीगढ़ में दरोगा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर भाजपाइयों ने घेरा थाना
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया और चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाए कि उन्होंने एक कार्यकर्ता जो कि नाबालिग है उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे छोड़ने के लिए उसके पिता से 25 हजार रुपए की मांग की।
इसी से गुस्साए भाजपाइयों ने चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सेकंड मोहसिन खान मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई का आश्वान देकर भाजपाइयों को शांत कराया। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है