जल्द समाधान का भरोसा दिलाया:निगमायुक्त से उद्योगपति बोले- औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण, गंदगी, जर्जर सड़क, पेयजल की समस्या
- एआईएमपी से शिकायत मिलते ही निगमायुक्त ने उपायुक्त को दौरे के लिए भेजा, जल्द समाधान का भरोसा दिलाया….
औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण, गंदगी, खराब सड़कें तथा पेयजल की समस्या को लेकर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल से मिला। निगमायुक्त ने तत्काल उपायुक्त लता अग्रवाल को दौरे के लिए भेजा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने बताया कि सांवेर रोड, पालदा, पोलोग्राउंड सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या से व्यापारी त्रस्त हैं। सेक्टर ए में वैकल्पिक मार्ग में बाधक अतिक्रमण हटाया जाना जरूरी है।
अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स की सड़क जर्जर है। सेक्टर बी के रेलवे क्राॅसिंग पर परेशानी होती है। कहीं भी पेयजल की व्यवस्था नहीं है, कचरा प्रबंधन की समस्या है, सेक्टर-डी के रेलवे क्राॅसिंग पर जाम लगता है। सांवेर रोड सेक्टर-ई से सुपर कॉरिडोर की कनेक्टिविटी के लिए सड़क का वर्क ऑर्डर हो गया, परंतु काम नहीं हो रहा। सेक्टर-ई में डेंस फॉरेस्ट योजना शुरू की गई है, लेकिन वहां बाउंड्रीवॉल बनाने में भी काफी समस्याएं आ रही हैं।
अध्यक्ष ने निगमायुक्त को बताया कि एसोसिएशन सांवेर रोड के सभी सेक्टरों में निगम में खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगा रहा है। इसमें विद्युत सप्लाय निगम से अपेक्षित है। निगमायुक्त ने जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में योगेश मेहता, दिलीप देव, आलोक दवे, हरीश नागर, तरुण व्यास, अनिल पालीवाल, हेमेंद्र बोकाडिया, प्रमोद जैन व अन्य उपस्थित थे।