भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार चटाई है धूल, देखें IND vs PAK T20 WC मैचों की हिस्ट्री
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर नजर डालें तो यह दोनों टीमें अभी तक 5 बार भिड़ी है जिसमें हर बार भारत ने बाजी मारी है। इन 5 में से एक मुकाबला टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से हो गया है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अगर वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर नजर डालें तो यह दोनों टीमें अभी तक 5 बार भिड़ी है जिसमें हर बार भारत ने बाजी मारी है। इन 5 में से एक मुकाबला टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था। आइए भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान 2007 टी20 वर्ल्ड कप
– India vs Pakistan, 14 September 2007 – Durban: भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप आगाज स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेलकर किया था। दूसरा मुकाबला भारत का पाकिस्तान के खिलाफ था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था। ग्रुप डी के इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक की मदद से भारत ने 141 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में इतना ही स्कोर कर पाई थी। बॉल आउट में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम किया।
– India vs Pakistan, 24 September 2007 – Johannesburg: इसी वर्ल्ड कप में दूसरी बार भारत का सामना पाकिस्तान से फाइनल में हुआ था। इस मैच को टीम इंडिया ने 5 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने गौतम गंभीर की 75 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था। 3 गेंदें शेष रहते भारत ने यह मैच जीता था। आखिरी ओवर में जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह उल हक को आउट किया था और उनका कैच श्रीसंत ने लपका था जो आज भी हर भारतीय फैन्स के दिलों में ताजा है।
भारत बनाम पाकिस्तान 2009 और 2010 टी20 वर्ल्ड कप
इन दोनों ही वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से नहीं हुआ था। जानकारी के लिए बता दें, 2009 टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने और 2010 का खिताब इंग्लैंड ने जीता था।
भारत बनाम पाकिस्तान 2012 टी20 वर्ल्ड कप
India vs Pakistan, 30 September 2012 – Colombo: 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 साल बाद 2012 टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी। सुपर 8 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था और इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे थे। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 129 रन का लक्ष्य रखा था। इस मैच को टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 78 रनों की मदद से 18 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। कोहली को उनकी इस पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
भारत बनाम पाकिस्तान 2014 टी20 वर्ल्ड कप
India vs Pakistan, 21 March 2014 – Dhaka: इस वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ही किया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट और 9 गेंदें शेष रहते हिसाल कर लिया था। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा रहे थे जिन्होंने अहमद शाह और मोहम्मद हफीज के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। बता दें, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी जहां श्रीलंका ने उन्हें धूल चटाई थी।
भारत बनाम पाकिस्तान 2016 टी20 वर्ल्ड कप
India vs Pakistan, 19 March 2016 – Kolkata: इस वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज में हो गया था। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को 6 विकेट से पटखनी दी थी। यह लगातार तीसरी बार था जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रन चेज में हराया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए थे जिसे टीम इंडिया ने विराट कोहली के 55 रन के दम पर 6 विकेट रहते हासिल कर लिया था। कोहली इस मैच में भी मैन ऑफ द मैच बनें थे। इस वर्ल्ड कप में भारत का सफर वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में खत्म किया था।