UP Assembly Election 2022 ….. आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर अब किसकी बारी, 2017 से है BJP का है कब्जा

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर 2012 में बसपा के कालीचरण, तो 2017 में भाजपा की हेमलता दिवाकर इस सीट से विधायक बनीं.

उत्तर प्रदेश की आगरा ग्रामीण विधानसभा (Agra Rural Assembly) एक सुरक्षित सीट है. यह जिले की 9 विधानसभा सीटों में से एक है. ग्रामीण सीट फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हेमलता दिवाकर यहां से विधायक बनी थीं. आगरा जिले में 6 तहसीलें हैं. इनमें एत्मादपुर, आगरा, किरौली, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह शामिल हैं. यहां दो लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. इनमें फतेहपुर सीकरी और आगरा शामिल है

जानिए क्या है आगरा ग्रामीण विधानसभा (Agra Rural Assembly) सीट का सियासी समीकरण…

2012 के विधानसभा चुनाव में आगरा ग्रामीण सीट (Agra Rural Assembly) से बसपा के कालीचरण सुमन चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को हराया था. इस चुनाव में बसपा के कालीचरण को 69,969 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हेमलता को 51,123 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उपेंद्र सिंह थे, जिन्हें 38,832 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश खटीक थे, जिन्हें 22,750 वोट मिले थे, जबकि जनक्रांति पार्टी के रामजीलाल को 10,892 वोट मिले थे.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से भाजपा में आईं हेमलता दिवाकर चुनाव जीतकर इस सीट से विधायक बनीं. उन्होंने बसपा के कालीचरण सुमन को इस चुनाव में शिकस्त दी थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के कालीचरण ने हेमलता को चुनाव हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को 1,29,887 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कालीचरण सुमन को 64,591 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उपेंद्र सिंह थे, जिन्हें 31,312 वोट मिले थे, जबकि रालोद के नारायण सिंह सुमन को 17,446 वोट मिले थे.

2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस (Agra Rural Assembly) सीट पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 51.98 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 25.85 प्रतिशत था. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 12.53 प्रतिशत और रालोद का वोट शेयर 6.99 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *