मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने की लीगल प्रोसेस शुरू
महाराष्ट्र राज्य के गृह विभाग ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने की लीगल प्रोसेस शुरू कर दी है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह विभाग ने इंटेलिजेंस ब्यूरो से भी परमबीर का पता लगाने में मदद मांगी है।
के अधिकारियों के अनुसार, इस साल मई में परमबीर के लापता होने के बाद उनके निलंबन की प्रोसेस पहले ही शुरू कर दी गई थी। साथ ही उनके खिलाफ मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिले एक्सप्लोसिव मामले में भी लापरवाही को लेकर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी चल रही है। परमबीर सिंह एंटीलिया मामले के बाद राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाकर चर्चा में आए थे।