ट्रैफिक सुरक्षा जीवन की रक्षा:सड़क को घेरने वाले हॉकर्स पर की कार्रवाई
दीपोत्सव पर बाजार में वाहन से पहुंचने वालों को परेशानी न हो इसके लिए लश्कर, मुरार और हजीरा क्षेत्र में सड़क घेरकर खड़े होने वाले ठेला, हॉकर्स पर कार्रवाई की गई। उनका सामान जब्त कर मदाखलत की डिपो में पहुंचाया गया। मदाखलत अधिकारी (पूर्व विधानसभा) शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व विधानसभा में मुरार, सदर बाजार क्षेत्र में ठेला, अस्थायी अतिक्रमण एवं फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। सड़कों से अवैध कटआउट, पोस्टर निकाले गए। इसके साथ ही गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त किया गया।
12 ओवरस्पीड वाहनों के चालान बने, फिल्म भी उतारी
ट्रैफिक पुलिस के इंटर सेप्टर वाहन के साथ पुलिस अमले ने सोमवार को शिवपुरी लिंक रोड पर ओवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई की। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने भिंड रोड व हाइवे पर भी ओवर स्पीड वाहनों पर भी कार्रवाई की थी। सोमवार को शिवपुरी लिंक रोड पर 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक स्पीड से दौड़ रहे 12 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की।
हाइवे व लिंक रोड पर ओवर स्पीड के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए इंटर सेप्टर वाहन से ओवर स्पीड वाहनों की धरपकड़ सोमवार को भी जारी रही। डीएसपी नरेश अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, बैजनाथ प्रजापति, सोनम पाराशर, राघवेंद्र जादौन ने शिवपुरी लिंक रोड पर डेढ़ घंटे में 20 वाहनों को चेक किया इनमें से 12 वाहन ओवर स्पीड चलते पाए गए। इन 12 वाहनोें से ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर 12000 रुपए जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई के दौरान काली फिल्म लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।