गबन का मामला:सरकारी राशि में गबन के मामले को लेकर दो पूर्व सरपंच पर केस दर्ज के आदेश
दतिया के जिला पंचायत सीईओ ने दो पर्व सरपंचों के खिलाफ सरकारी राशि में गबन करने के मामले को लेकर केस दर्ज करने के निर्देश पंचायत विभाग को दिए हैं। दोनों ही पूर्व सरपंचों ने राशि बैंक से निकालने के बाद संबंधित कार्य नहीं कराए थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने जानकारी में बताया कि राजकुमारी पति देवेंद्र रावत ग्राम पंचायत बैहरुका ने सन 2007- 08 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए अतिरिक्त कक्ष बनाया जाना था, जिसकी राशि 214420 स्वीकृत की गई थी।
महिला सरपंच ने न तो इस अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया न ही राशि जमा की इसे लेकर जिला पंचायत में सीधे कई बार सरपंच को नोटिस अवगत भी कराया था। उसके बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो सीधे एफआईआर कराने के आदेश दिए गए हैं।
इसी तरह ग्राम पंचायत गुर्जरा के पूर्व सरपंच मनोहर कोरी पुत्र दौलत कोरी पर भी एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी भार्गव ने बताया कि2017-18 में मुख्यमंत्री हाट-बाजार निर्माण के लिए 4 लाख 72 हजार 300 रुपए राशि दी गई थी। ढाई साल बीत जाने के बाद भी यह राशि जमा नहीं कराई गई और नहीं मुख्यमंत्री हाट-बाजार निर्माण कराया गया। नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। इस संदर्भ में अंतिम कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने पूर्व सरपंचों के खिलाफ शासकीय धन में हेरा-फेरी और दुरुपयोग के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी चार सरपंचों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किए जा चुके हैं। इस प्रकार से कुल छ सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।