UP Assembly Elections 2022: पूर्वांचल में सपा का अभेद्य किला मानी जाती है अतरौलिया विधानसभा, एक परिवार का दबदबा

अतरौलिया से सपा के संस्थापक सदस्य रहे बलराम यादव पांच बार विधायक रहे हैं. अब उनके बेटे संग्राम यादव यहां से विधायक हैं.

उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों का ध्यान पूर्वांचल को साधने में होगा. सत्ता दल जहां पूर्वांचल में तमाम योजनाएं घोषित कर रहा है,  वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजमगढ़ से पूर्वांचल साधने में लगे है. बसपा पूर्वांचल के बड़े चेहरों को लेकर मैदान में उतरने जा रही है. कांग्रेस भी अपने पुराने सिपहसालारों पर दांव लगा सकती है. यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने आए ओवैसी की नजर भी पूर्वांचल पर है, तो शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) भी बिरादरी के वोट बैंक को साधने में लगे हैं.

पांच बार बलराम यादव को मिला साथ

उत्तर प्रदेश के अतरौलिया विधानसभा सीट (Atraulia Assembly Seat) की को पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे बलराम यादव (Balram Yadav) इस सीट से 5 बार विधायक रहे हैं. अब उनके बेटे संग्राम यादव (Sangram Yadav) इस सीट पर विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा जहां अपने गढ़ को मजबूत करने के लिए उतरेगी तो वहीं भाजपा सपा के किले में सेंध लगाकर खुद को मजबूत करना चाहेगी. बसपा और कांग्रेस भी किसी जिताऊ चेहरे को यहां उतारने की फिराक में हैं.

सपा के लिए हमेशा मजबूत रही यह सीट

सूबे में जब भी समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार बनी बलराम यादव (Balram Yadav) के पास अहम मंत्रालय रहा है. 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने बलराम यादव (Balram Yadav) को चुनाव में भारी शिकस्त दी थी. इसके बाद सपा ने इन्हें एमएलसी (MLC) बना दिया. 2012 के विधानसभा चुनाव में बलराम यादव ने सीट अपने बेटे संग्राम यादव (Sangram Yadav) को दे दी. छात्र राजनीति से आए डॉ. संग्राम यादव (Sangram Yadav) ने अपने पिता की सीट पर जीत दर्ज करके उनकी हार का बदला लिया. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में संग्राम यादव पर समाजवादी पार्टी ने फिर भरोसा जताया. इस चुनाव में संग्राम यादव को 74276 वोट मिले. जो लगभग 35.17 प्रसिशत रहा.  भाजपा के कन्हैयालाल निषाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें का 70 हजार 809 वोट मिले जो लगभग 34 प्रतिशत था. वहीं बहुजन समाज पार्टी के अखंड प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर पहुंच गए, जिनको 56536 वोट मिले जो लगभग 26.77 प्रतिशत रहा.

कुल मतदाता

अतरौलिया विधानसभा के अंतर्गत 2012 के आंकड़ों के मुताबिक कुल मतदाताओं की संख्या 323579 है. जिसमें पुरुष मतदाता 176670 और महिला मतदाताओं की संख्या 146899 है. अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र (Atraulia Assembly Seat) यादव और ठाकुर वोट निर्णायक भूमिका में होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *