लावण्या पैलेस और कॉम्प्लेक्स की अनुमति देने वाले सचिव सस्पेंड होंगे, सचिवों ने सौंपे दस्तावेज, जांच के बाद होगी कार्रवाई
- गलत तरीके से पंचायत से अनुमति लेकर नगर निगम सीमा में तान दी बिल्डिंगें
पंचायत सालाखेड़ी और बंजली के पंचायत सचिवों को जल्द सस्पेंड कर दिया जाएगा। दोनों पर एफआईआर भी हो सकती है।
मामला, सालाखेड़ी फोरलेन स्थित होटल लावण्या पैलेस और बरबड़ में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स समेत दो मकानों से जुड़ा है। ये चारों बिल्डिंग नगर निगम सीमा में है, बावजूद पंचायत सचिवों ने गलत तरीके से इनके मालिकों से सांठगांठ कर निर्माण अनुमति जारी कर दी। नगर निगम सिर्फ नोटिस देकर तमाशा देख रहा था।
शिकायत मिलने के बाद पिछले दिनों सरकारी अमले ने कार्रवाई शुरू की। फिलहाल नोटिस के बदले सचिवों द्वारा दिए जवाब और अनुमति संबंधित दस्तावेज की जांच की जा रही है। इसके बाद सचिवों के साथ होटल, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स सहित मकानों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है प्रशासन कार्रवाई पर होटल मालिक को कोर्ट का स्टे मिल गया है।
नगर निगम ने 2019 में इनको जारी किए थे नोटिस
- अशोक कुमार हरिवल्लभ माहेश्वरी (प्रताप नगर), होटल लावण्या पैलेस सालाखेड़ी
- रोशनलाल, राजूलाल पिता शंकरलाल, 3500 वर्गफीट में दुकानें, बरबड़
- चंद्रप्रकाश पिता सुंदरलाल त्रिवेणी, 588 वर्गफीट मकान, बरबड़
- मो. आमीर पिता अब्दुल रहमान अंसारी, 1500 वर्गफीट मकान, बरबड़
जिपं सीईओ कर रहीं जांच
अपने क्षेत्र से बाहर होने के बावजूद अवैधानिक तरीके से परमिशन देने वाले पंचायतों सचिवों की जांच की जिम्मेदारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े को सौंपी है। जिपं सीईओ ने सचिवों को नोटिस जारी किए थे। उसके बदले सचिवों ने जवाब के साथ अनुमति संबंधित दस्तावेज सीईओ को सौंप दिए हैं। सोमवार या मंगलवार को फाइनल रिपोर्ट कलेक्टर तक पहुंच जाएगी। उसके बाद सचिवों पर कार्रवाई होगी।
कंपाउडिंग भरें या अनुमति निरस्त होगी
अफसरों की आंखों में धूल झोंककर पंचायत से अनुमति लेकर बिल्डिंग तानने वाले भूमाफिया सकते में हैं। जानकारों के अनुसार संबंधित के पास नियमानुसार कंपाउंडिंग भरने का विकल्प है। ऐसा नहीं हुआ तो प्रशासन सचिवों पर कार्रवाई के बाद निर्माण अनुमति निरस्त करेगा। तब तक यदि मालिकों ने कंपाउंडिंग शुल्क नहीं भरा तो बिल्डिंगों पर निगम का बुलडोजर चल सकता है।
नेहरू स्टेडियम का अतिक्रमण हटेगा
प्रशासन ने अब नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) के आसपास का अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को स्टेडियम निर्माण कार्य का कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निरीक्षण किया। काम स्थिति देखने के बाद कलेक्टर बोले स्टेडियम की बाउंड्रीवाल भी जल्द बनाई जाए। नगर निगम के इंजीनियर भी मौजूद रहे।
गलत तरीके से निर्माण अनुमति देने पर ग्राम पंचायत सालाखेड़ी और बंजली के पंचायत सचिवों को नोटिस दिया था। जवाब के साथ अनुमति के दस्तावेज भी आ गए हैं। उनकी जांच चल रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। -जमुना भिड़े, सीईओ-जिला पंचायत