भिंड में दिनदहाड़े तीन लाख पार:बैंक से रैकी करके पीछे आए बदमाश, 10 मिनट में की चोरी की वारदात, CCTV में खंगाल रही संदिग्ध

भिंड शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। सीसीटीवी, पुलिस का कड़ा पहरा होने के बाद भी मंगलवार की दोपहर अज्ञात बदमाश पूर्व सैनिक के 3 लाख रुपए पार कर दिए। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अब पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी। भिंड शहर में मंगलवार की दोपहर रेखा नगर में रहने वाले पूर्व सैनिक रामकिशोर पुत्र रामगोपाल बघेल बैंक से 3 लाख रुपए लेकर निकले। वे रुपयों का थैला साइकिल पर टांगे हुए थे। वो शास्त्री नगर चौराहे के पास रूके। यहां सामान खरीदने लगे इसी दौरान रुपयों का थैला चोर पार कर ले गया। पुलिस को जब इस बात की सूचना फरियादी ने दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान दुकानदारों द्वारा संदिग्ध को होलिया बताया है। यह संदिग्ध शास्त्री चौराहे के सामने वाली गली से होकर निकलना बताया है।

10 मिनट में लगाई चपत

पीड़ित रामकिशोर, भारतीय स्टेट बैंक से पैसा लेकर निकले। पुलिस ने घटना के बाद बैंक के फुटेज लिए है। इन फुटेजों में दो और तीन युवक नजर आ रहे है। यह युवकों के होलिया को पुलिस दुकानदार द्वारा बताए गए होलिया से मिलान कर रही है। बैंक से पूर्व सैनिक पैसा निकलने से शास्त्री चौराहा तक पहुंचने में दस मिनट का समय में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस भारतीय स्टेट बैंक और अन्य आस पास की बैंकों के भी सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों की तलाश करेगी।

जल्द आरोपी पकड़ लेंगे

CSP आनंद राय के मुताबिक संदिग्धों की तलाश की जा रही है। जल्द पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी। पुलिस काे महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ आए है। आरोपी पुलिस की पकड़ में जल्द होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *