UP Assembly Elections 2022: मछली शहर विधानसभा पर दो बार से सपा का कब्जा, इस सीट पर कभी नहीं खिला कमल

2017 में भाजपा मछली शहर विधानसभा सीट पर दूसरे पायदान तक ही पहुंच सकी. बीते तीन चुनाव से यहां बसपा बाजी मार रही है.

उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव करीब आ गया है. इसको लेकर राजनीतिक दल और नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. हम बात कर रहे हैं यूपी के जौनपुर जिले के मछली शहर विधानसभा (Machhlishahr Assembly Seat) की जहां मोदी लहर में भी भाजपा को शिकस्त मिली. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी लंबे समय से मछली शहर सीट (Machhlishahr Assembly Seat) पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं. वहीं 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दूसरे पायदान तक ही पहुंच सकी. भाजपा को यहां जीतने के लिए बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है.

ज्वाला यादव ने जीत की हैट्रिक मारी

जौनपुर के मछली शहर विधानसभा चुनाव में जीत हार के आंकड़े को देखें तो इस सीट पर कांग्रेस छह बार जीत चुकी है. जनता दल, सपा, बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी तक को जीत मिली है. वहीं भाजपा की बात करें तो इस सीट पर 1957 से लेकर 2017 तक एक भी बार नही जीत सकी है. 1989 से पहले इस सीट (Machhlishahr Assembly Seat) पर कांग्रेस के विधायक रहे हैं. 1989 में ज्वाला प्रसाद यादव जनता दल से विधायक बने. इसके बाद 1991 में ज्वाला प्रसाद यादव एक बार फिर जीते. 1993 के चुनाव में ज्वाला यादव ने जीत की हैट्रिक मारी.

1996 में ज्वाला प्रसाद ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा और विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे. 2002 में बसपा के विनोद कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. 2007 में बसपा के सुभाष पांडे ने जीत दर्ज की. 2012 में जगदीश सोनकर समाजवादी पार्टी से जीते.

2017 में समाजवादी पार्टी से जगदीश सोनकर विधानसभा पहुंचे. इस चुनाव में जगदीश सोनकर को 72368 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी की अनीता रावत 68189 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं.

कुल मतदाताओं की संख्या 

मछलीशहर विधानसभा (Machhlishahr Assembly Seat) में ब्राह्मण, ठाकुर, यादव, पटेल सहित पिछड़ी जातियों के मतदाताओं की मिली जुली आबादी रहती है. 2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक यहां 357038 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 192922 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 64 हजार 109 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *