अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू:तीन साल से ज्यादा एक ही जगह जमे 6 ट्रैफिक डीएसपी सहित 1248 पुलिसकर्मियों के तबादले

आगामी चुनाव को देखते हुए शहर में पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को डीआईजी ने ट्रैफिक विभाग के 6 डीएसपी, 1 टीआई और 14 सूबेदार, विभाग के 272 एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित 1248 तबादले कर दिए। हालांकि इसमें सबसे बड़ी बात ये रही कि जो पूर्वी क्षेत्रों में सालों से पदस्थ थे, उन्हें पश्चिम भेजा है, वहीं पश्चिम में सालों से पदस्थ रहे अधिकारियों को पूर्व में स्थानांतरित किया है।

इनके बदले कार्य क्षेत्र
डीएसपी संतोष उपाध्याय (टी-1 पूर्व) को (टी-7 पश्चिम), सुनील शर्मा (टी-7 पश्चिम)को (टी-2 पूर्व), बसंत कौल (टी-3 पूर्व) से (टी-5 पश्चिम), उमाकांत चौधरी (टी-2 पूर्व) को (टी-6 पश्चिम), हरिसिंह रघुवंशी (टी-5 पश्चिम) को (टी-1 पूर्व) और नितिन दीखित (टी-6 पश्चिम) को (टी-3 पूर्व) स्थानांतरित किया है।

क्राइम ब्रांच के एसआई और एएसआई भी लाइन भेजे
इसी तरह लंबे समय से क्राइम ब्रांच, महिला थाने और ट्रैफिक में पदस्थ रहे एसआई, एएसआई, कार्य वाहक एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल मिलाकर कुल 1248 पुलिस जवानों के ट्रांसफर किए गए। इनमें सबसे खास बात लंबे समय से बार-बार क्राइम ब्रांच में आने वाले कई एसआई, एएसआई को भी डीआरपी लाइन भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अभी और तबादले हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *