भोपाल में बीकॉम छात्रा ने की खुदकुशी:खाना खाने के बाद कमरे में गई, थोड़ी देर बाद फंदे पर लटकी मिली
भोपाल के तलैया इलाके के खटीकपुरा बुधवारा में बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव मकान के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटके हुआ मिला है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को उसकी मां ने सिर्फ बताया कि बेटी गुस्सैल स्वाभाव की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि खटीकपुरा बुधवारा में रहने वाली मानसी साहू (19) शासकीय गीतांजली कॉलेज से बीकॉम सेकंड ईयर में थी। मानसी के पिता कैलाश की घर में किराने की दुकान है। परिजन ने पुलिस को बताया कि रात में उसने सभी के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास परिजन उसके कमरे में पहुंचे।
देखा तो मानसी फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन उसे तुरंत ही फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि परिजन के बयान नहीं हो सके हैं। इसलिए खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका। उसकी मां ने बताया कि बेटी गुस्सैल प्रवृत्ति की थी। परिजनों के बयान के बाद सुसाइड की वजह का खुलासा हो सकता है।