जिले के 232 स्कूलों में होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे
भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदेशभर के सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई स्कूलों में 12 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए परीक्षा होगी। जिले के 232 स्कूलों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें कक्षा 3, 5, 8 और 10 के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसको लेकर डाइट प्रशासन एवं सीबीएसई की ओर से इसके
कुछ दिन से तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की एक्स्ट्रा क्लासेस चल रही हैं। ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न हल करके शिक्षक जोर देकर बच्चों से कह रहे हैं, रटना नहीं समझना है। इस बार इसी थीम पर नेशनल अचीवमेंट सर्वे में टॉप-10 में आने की तैयारी की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए माइक्रो प्लानिंग की है। स्कूल से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल तक अलग-अलग मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। विद्यार्थियों के लिए अलग और शिक्षकों को लिए अलग माड्यूल बनाए गए हैं। स्कूल से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल तक विषय विशेषज्ञों की स्पेशल टीम बनाई गई है।
इंटरनेट मीडिया के जरिए मॉनिटरिंग
-ब्लॉक लेवल पर डाइट से प्रभारी बनाए गए हैं, जो शिक्षकों को सपोर्ट कर रहे है।
-क्लस्टर लेवल पर एकेडमिक रूप से सक्षम रिसोर्स पर्सन को प्रभारी बनाया गया है।
-इंटरनेट मीडिया के जरिए टीचर्स को जोड़कर मॉनिटरिंग की जा रही है।
-टीचर्स को आ रही कठिनाई सॉल्व की जा रही है।
ऐसे समझें:
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत एनसीईआरटी की गाइडलाइन एवं टूल्स के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा तीसरीं, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का असेसमेंट किया जाता है। यह परीक्षा 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
-12 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए जिले के 232 स्कूलों में यह परीक्षा होगी। हालांकि इस परीक्षा में कितने विद्यार्थी शामिल होंगे। इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।