UP Assembly Election 2022: संभल की चंदौसी विधानसभा सीट भाजपा का दबदबा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
चंदौसी विधानसभा सीट पर भाजपा की गुलाब देवी विधायक हैं. वह योगी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं.
चंदौसी विधानसभा सीट (Chandausi Assembly Seat) उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा क्षेत्र में आती है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां से भारतीय जनता पार्टी की गुलाब देवी मौजूदा विधायक हैं. इस सीट पर 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मी गौतम विजयी हुए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुलाब देवी को हराया था.
इस चुनाव में सपा प्रत्याशी लक्ष्मी गौतम को 55871 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी प्रत्याशी गुलाब देवी को 51864 वोट मिले थे. वहीं बसपा के गिरीश चंद्र तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 51534 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर कांग्रेस के सतीश प्रेमी से थे, जिन्हें 13493 वोट मिले थे. पांचवे नंबर पर महान दल की वंदना थी, जिन्हें 7552 वोट मिले. वहीं पीस पार्टी के सर्वेश उर्फ शबनम को 4132 वोट मिला था. एक निर्दलीय उम्मीदवार रजनीश को 2375 वोट मिला था.
2012 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट (Chandausi Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 29.12 प्रतिशत था, जबकि भाजपा का वोट शेयर 27.3 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 26.8 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 7.1 प्रतिशत, महान दल का वोट शेयर 3.94 प्रतिशत था. पीस पार्टी का वोट शेयर 2.16 प्रतिशत, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी का वोट शेयर 1.24 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Chandausi Assembly Seat) पर भाजपा प्रत्याशी गुलाब देवी ने कमल खिलाया था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विमलेश कुमारी को करारी शिकस्त दी थी. बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गुलाब देवी दूसरे नंबर पर रही थीं. 2017 के विधानसभा चुनाव में गुलाब देवी को 104806 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस की विमलेश कुमारी थी, जिन्हें 59337 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा की बिरमावती थीं, जिन्हें 51 हजार 49 वोट मिले थे. वहीं महान दल की ज्योत्सना चौथे नंबर पर थीं, जिन्हें 3615 वोट मिले थे.
2017 के चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Chandausi Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 46.78 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट शेयर 26.49 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर बसपा थी, जिसका वोट शेयर 22.79 प्रतिशत. चौथे नंबर पर महान दल था, जिसका वोट शेयर 1.62 प्रतिशत था.
कौन हैं मौजूदा विधायक गुलाब देवी
गुलाब देवी पहली बार 1991 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बनीं थीं. उन्होंने जनता दल के यादराम को 6256 वोटों से हराया था. 1996 के चुनाव में वह एक बार फिर से जीतकर विधायक बनीं, उन्हें इसका इनाम भी मिला और वह इसी साल महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री भी बना दी गईं. इससे पहले गुलाब देवी साल 1989 और 1990 में सभासद का चुनाव जीत चुकी थीं. चंदौसी विधानसभा सीट (Chandausi Assembly Seat) से वह चौथी बार विधायक बनी हैं. मौजूदा भाजपा सरकार में वह माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री हैं.
चंदौसी विधानसभा के कुल वोटरों की संख्या
चंदौसी विधानसभा (Chandausi Assembly Seat) में कुल 315211 मतदाता हैं. इनमें 175743 पुरुष मतदाता, जबकि 139448 महिला मतदाता शामिल हैं.