बहोड़ापुर रोड निर्माण में देरी:फंड की कमी ने अटकाया काम, गिट्टी पर पानी का छिड़काव तक नहीं, धूल से मिल रहीं बीमारियां
फंड की कमी के कारण अटका मानसिक आरोग्यशाला तिराहे से शहीद सरमन सिंह पार्क तिराहे तक की सड़क पर लोगों को धूल से बीमारियां लेकर जाना पड़ रहा है। सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी द्वारा नियमानुसार रोजाना दो बार पानी का छिड़काव करना चाहिए।
ताकि धूल न उड़े और लोगों को बीमारी व परेशानी से बचाया जा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा, जिस वजह से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी इस सड़क पर वाहन चालकों काे धूल भरा सफर करना पड़ता है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि ठेकेदार कंपनी को छिड़काव करना तो चाहिए। लेकिन ऐसा क्यों नहीं कर रहा, इसे दिखवाया जाएगा।
पानी का छिड़काव क्यों नहीं किया दिखवाते हैं
बहोड़ापुर रोड का डामरीकरण कार्य शुरू करा दिया गया है और जल्द ही ये काम पूरा हो जाएगा। ठेकेदार पानी का छिड़काव क्यों नहीं कर रहा। इसे दिखवाया जाएगा ताकि, वहां धूल न उड़े और लोगों को वाहन चलाने में परेशानी न हो।
-आरएल भारतीय, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी
जनता हो रही परेशान
- इस सड़क को काम कई महीने पहले शुरू हुआ था। ठेकेदार कंपनी ने सड़क से पुराना डामर हटवाकर उसे ऐसे ही छोड़ दिया।
- दीपावली से दो दिन पहले यहां डामरीकरण का काम शुरू किया गया, लेकिन काम बहुत धीमी गति से। डिवाइडर का काम भी अधूरा ही छोड़ दिया गया है, जिससे रात के वक्त दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।
- यहां उड़ रही धूल लोगों को बीमारियां दे रही है। डॉक्टरों के अनुसार धूल श्वांस संबंधी बीमारियों को बढ़ाती है।