नोएडा में 2 कंपनी के डायरेक्टर पर 4 मुकदमे …..कर्मचारियों के 94 लाख हड़पने का आरोप, बैंक से लोन लेकर फर्जीवाड़ा में शुरू हुई जांच
नोएडा में 2 कंपनियों के डायरेक्टर शुभ गौतम पर फर्जीवाड़े के मामले में कोर्ट के आदेश पर 4 मुकदमे दर्ज हुए हैं। शुभ गौतम की सेक्टर 63 और फेज-2 में कंपनियां हैं। बताया जा रहा है कि शुभ गौतम पर उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
साथ ही बैंक से फर्जीवाड़ा कर बड़ी रकम लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। मामले को लेकर कोर्ट में शिकायत की गई थी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली फेज-2 में 11 दिनों में आरोपी के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। फेज-2 पुलिस फर्जीवाड़े की जांच कर रही है।
4 साल में रकम दोगुना करने का दिया था लालच
नोएडा के सेक्टर 63 में श्रीराम कंपाउंड लिमिटेड और अमेरिकन प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इसके कर्ताधर्ता शुभ गौतम पुत्र सूर्य प्रताप निवासी जेपी ग्रीन हाउसिंग सोसायटी हैं। कंपनी के कर्मचारी राम कुमार पांडेय ने गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में शिकायत देते हुए बताया था कि कंपनी मालिक शुभ गौतम ने उन्हें 20 अक्टूबर 2011 को कंपनी में नौकरी पर रखा था। 2016 में कंपनी में 20 लाख रुपये निवेश करने के नाम पर लगवाए थे, जिसे उन्होंने 4 साल में दोगुना करने का वादा किया था।
आरोप है कि 4 साल बीतने के बाद भी शुभ गौतम ने उन्हें उनका एक रुपया भी वापस नहीं लौटाया। उल्टा पैसा मांगने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनके साथ मारपीट भी की है। उनकी शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर कोतवाली फेज-2 पुलिस ने 8 नवंबर को आरोपी शुभ गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रुपए वापस मांगने पर मारपीट
American Precot Speciality Pvt. Ltd. कंपनी की Consualtant Charted Accountant नितिका सूर्यवंशी निवासी जेपी ग्रीन ने कोर्ट में शिकायत करते हुए बताया था कि 2011 से जनवरी 2021 तक वह कंपनी में नौकरी कर रही थीं। इस दौरान अलग-अलग हिसाब-किताब में उनका कंपनी पर कुल 74 लाख रुपया बकाया था। जिसे देने से शुभ गौतम ने मना कर दिया।
जब उन्होंने कंपनी मालिक से अपने रुपयों की मांग की तो 20 जून 2021 को कंपनी की डायरेक्टर शर्मिष्ठा शर्मा, श्रद्धा गांगुली और शुभ गौतम ने उसे ऑफिस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की और उसका लैपटॉप छीन लिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर 29 अक्टूबर को कोतवाली फेज-2 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी शुभ गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित राम कुमार पांडेय की एक अन्य शिकायत पर कोतवाली फेज-2 पुलिस ने 29 अक्टूबर 2021 को एक और एफआईआर दर्ज की है। वहीं, कोर्ट के आदेश पर नोएडा के सेक्टर 37 में रहने वाली रीता नस्कर जो कंपनी में Process Admin के पद पर कर्यरत थीं, उनकी शिकायत पर भी 29 अक्टूबर को फेज-2 पुलिस ने आरोपी शुभ गौतम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सभी FIR न्यायालय के आदेश पर दर्ज की गई हैं। सभी मामलों की जांच की जा रही है।
ऐसे चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल
कंपनी में नौकरी करने वाले पीड़ित राम कुमार पांडेय ने शिकायत करते हुए न्यायालय को अवगत कराया था कि आरोपी शुभ गौतम गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कानपुर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में आर्थिक अपराध को अंजाम दे रहा है। यह व्यक्ति मनी लांड्रिंग और फर्जीवाड़ा कर बैंक लोन ले रहा है। साथ ही महिलाओं के साथ सामूहिक दुराचार के फर्जी केस में फंसाकर लोगों से धन वसूली भी करता है। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि आरोपी बैंक लोन फर्जीवाड़े का बड़ा सिंडिकेट चला रहा है और यह केनरा बैंक की नोएडा सेक्टर 18 स्थित शाखा के कर्मचारी के साथ मिलकर फर्जी तरीके से बड़ी रकम का लोन ले रखा है।