Kasganj Case: मृतक अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, जानें मौत की वजह क्या है?

अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. अल्ताफ की कासगंज कोतवाली की हवालात में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने टॉयलेट जाने के बाद हवालात की टॉयलेट में ही सुसाइड कर लिया.

कासगंज में पुलिस हिरासत के दौरान अल्ताफ की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में अल्ताफ के मौत की वजह फांसी बताई गई है. वहीं एसपी कासगंज रोहन बोत्रे के मुताबिक, पुलिस हिरासत में युवक ने टायलेट में सुसाइड कर लिया. इस मामले में 5 पुलिसकर्मी ससपेंड किए गए हैं. एएसपी को विभागीय जांच सौंपी गई है. वहीं एसडीएम पटियाली मजिस्ट्रेरियल जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे.

मामले को लेकर राजनीति जारी

गौरतलब है कि कासगंज के थाना कोतवाली में पुलिस हिरासत में मौत मामला ने अब तूल पकड़ लिया है. साथ ही मामले को लेकर अब राजनीति भी हो रही है. यूपी की योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं मृतक के परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल है.

अल्ताफ की मां शबनम का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे की हत्या की है. अल्ताफ घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था. कभी पुलिस से वास्ता नहीं पड़ा है. जिस घर से लड़की गायब है, उसमें कई महीने पहले उसने टाइल्स लगाई थी. इसके बाद कभी उधर नहीं जाना हुआ. अचानक पुलिस उसे घर पूछताछ के लिए ले गई. अल्ताफ खुदकुशी नहीं कर सकता है, उसकी हत्या हुई है. अल्ताफ के पिता अनपढ़ हैं और उनसे बच्चे का शव देने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया गया.

वहीं आज मृतक के पिता चांद मिया ने कहा, “मुझे डॉक्टरों ने बताया कि आपके बच्चे ने फांसी लगाई है. मेरे सामने पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए लाए आखिर में वह नहीं बचा. मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं.”

पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

एक तरफ ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. सलमान खुर्शीद को भी आना था, लेकिन वरिष्ठ नेता विवेक बंसल की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *