UP Assembly Election 2022: राठ विधानसभा पर पहली बार मिली भाजपा को जीत, यहां कांग्रेस का रहा है दबदबा
राठ विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा को पहली जीत मिली. इस सीट पर मनीषा अनुरागी ने कांग्रेस के गयादीन को हराया था.
हमीरपुर जनपद के अंतर्गत राठ विधानसभा सीट (Rath Assembly Seat) पर बीजेपी के लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा है. अब तक यहां पर कांग्रेस, जनता दल, समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने जीत का परचम लहराया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को जीत 2017 के चुनाव में मिली.
सीट का इतिहास
हमीरपुर जनपद की राठ विधानसभा सीट (Rath Assembly Seat) के चुनावी इतिहास में 2017 में भाजपा को पहली जीत मिली. इस सीट पर सभी दलों ने जीत दर्ज की है लेकिन भाजपा का खाता नहीं खुल सका. बीजेपी ने 2017 में मनीषा अनुरागी को अपना प्रत्याशी बनाया. भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. मनीषा ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक गयादीन को 104643 मतों के अंतर से हराया. इस चुनाव में बसपा के अनिल कुमार अहिरवार तीसरे स्थान पर रहे.
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गयादीन अनुरागी को 91,295 मत मिले. वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अंबेश कुमारी को 55,158 मत मिले. इस तरह कांग्रेस के गयादीन ने सपा प्रत्याशी को 36137 मतों से हराया. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के रामसहाय अहिरवार तीसरे स्थान पर थे. जबकि भाजपा के अनिल कुमार चौथे स्थान पर थे.
2007 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के चौधरी धूराम लोधी ने समाजवादी पार्टी के श्रीनिवास को हराया. वहीं बीजेपी के प्रीतम सिंह को इस चुनाव में तीसरा स्थान मिला. 2002 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने आरटीपीपी दल के फूल सिंह को हराया. इस सीट पर समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही, जबकि बीजेपी के रामसिंह चौथे स्थान पर थे.
जातीय समीकरण
यह विधानसभा सीट (Rath Assembly Seat) लोध बाहुल्य सीट है, जिसके कारण किसी भी दल की जीत में लोध मतदाताओं की सबसे ज्यादा भूमिका होती है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा लोध मतदाताओं को लुभाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.
कुल मतदाता – 454738
पुरुष मतदाता – 249686
महिला मतदाता – 205047