UP Assembly Election 2022: बहराइच विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
2017 में भाजपा की अनुपमा जायसवाल ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी रूआब सईदा को हराया था.
बहराइच विधानसभा सीट (Bahraich Assembly Seat) पर सबसे ज्यादा सपा प्रत्याशियों का कब्जा रहा है. इस सीट पर ही समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता डॉ. वकार अहमद शाह का 23 वर्षों तक कब्जा रहा है. वहीं इस विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा की अनुपमा जयसवाल की जीत हुई. फिर उन्हें राज्यमंत्री भी बनाया गया. वहीं अब 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए यह सीट महत्वपूर्ण है. बहराइच सदर विधानसभा सीट (Bahraich Assembly Seat) उन कुछ खास सीटों में शामिल है. जहां भाजपा ने 1980 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी.
राजनीतिक इतिहास
उत्तर प्रदेश के बहराइच सदर विधानसभा सीट (Bahraich Assembly Seat) पर जातीय समीकरण के चलते यहां सपा का वर्चस्व रहा है. इस सीट पर 1980 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. उस समय यह सीट उन खास सीटों में शामिल थी जिन पर बीजेपी ने अपना खाता स्थापना के तुरंत बाद खोला था. भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 410 वोटों के मामूली अंतर से हराया था. फिर 1985 में इस सीट पर कांग्रेस के महारन नाथ कॉल ने जीत दर्ज की. 1989 में भाजपा के विधायक रहे धर्मपाल ने दूसरी बार कांग्रेस से जीत दर्ज की. 1991 में भाजपा प्रत्याशी बृजराज त्रिपाठी ने जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की.
1993 में सपा के प्रत्याशी वकार अहमद शाह ने जीत दर्ज की और इस सीट पर सपा का खाता खोला. फिर 1996 में वकार अहमद शाह ने समाजवादी पार्टी के लिए दूसरी जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने भाजपा की बृजराज त्रिपाठी को 8713 मतों से हराया. 2002 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के वकार अहमद शाह तीसरी बार विजयी हुए. इस बार उन्होंने बीजेपी के सुभाष त्रिपाठी को 14095 मतों से हराया. 2007 के विधानसभा चुनाव में वकार अहमद शाह ने चौथी बार जीत दर्ज की. इस बार बसपा के विनोद त्रिपाठी को उन्होंने 2444 मतों से हराया.
2012 में वकार अहमद शाह पांचवी बार विधायक चुने गए. इस बार उन्होंने कांग्रेश के चंद्रशेखर सिंह को 15496 मतों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं 2017 में भाजपा की महिला प्रत्याशी अनुपमा जायसवाल ने जीत दर्ज की. जबकि समाजवादी पार्टी के वकार अहमद शाह के खराब स्वास्थ्य के चलते उनकी पत्नी रूआब सईदा को प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में भाजपा की अनुपमा जयसवाल ने सपा प्रत्याशी को 6702 मतों से हराया.
जातीय समीकरण
इस विधानसभा सीट (Bahraich Assembly Seat) पर ब्राह्मण, ठाकुर मतदाताओं के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. जिसके चलते मुस्लिम प्रत्याशियों के लिए यह सीट ख़ास रही है. इसके चलते समाजवादी पार्टी से वकार अहमद शाह छह बार विधायक निर्वाचित हुए.
कुल मतदाता – 306036
पुरुष मतदाता – 167994
महिला मतदाता – 138042