UP Election 2022: यूपी में बूथ जीतने के लिए BJP ने कमर कसी, 20 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक चल रही है. बैठक में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह और कर्मवीर सिंह शामिल हैं. यूपी चुनाव में प्रचार और चुनाव मैनेजमेंट को लेकर बैठक में प्लानिंग बनाई जा रही है.
बैठक में एक फैसला हुआ जिसमें चुनावी रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है. पार्टी ने फैसला लिया है कि बूथ अध्यक्षों की बैठकों के लिए क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किए जाए. इसके लिए पार्टी ने गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों की बैठकों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद प्रभार देखेंगे. काशी और अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष का कक्कड़ राजनाथ सिंह देखेंगे. बृज और पश्चिम क्षेत्र का प्रभार गृह मंत्री अमित शाह खुद देखेंगे और क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों की बैठकें लेंगे. इन बैठकों के जरिए हर बूथ को जीतने का मंत्र ये बड़े नेता बूथ अध्यक्षों को देंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 नवंबर को कानपुर जाएंगे और कानपुर के निराला नगर मैदान में 17 जिलों के 20 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा बूथ जीता, चुनाव जीते के मंत्र देंगे. कार्यकर्ताओं के इस सम्मलेन में जेपी नड्डा बूथ अध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश देंगे, जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी बुंदेलखंड क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके.
23 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा यूपी विधासनभा चुनाव 2022 को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है. बीजेपी की नजर बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों पर है. ऐसे में जेपी नड्डा 20 हजार बूथ अध्यक्ष को सम्मलेन में संबोधित करेंगें, जिसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके आलावा जेपी नड्डा बुंदेलखंड में पार्टी के नए कार्यालय का मौरंग मंडी में उद्घाटन भी करेंगे.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए ये जानकारी साझा की. सिंह के मुताबिक, विजय संकल्प यात्राओं के रूट और तारीखों पर चर्चा चल रही है उसके प्रभारी बना दिए गए हैं. जल्दी ही तारीख भी तय कर दी जाएगी और घोषणा की जाएगी. खबर लिखे जाने तक यूपी चुनाव को फिर से जीतने के लिए अहम बैठक जारी थी