अमेजन के डायरेक्टर्स पर एमपी में FIR …….. भिंड पुलिस ने गांजा तस्करी में कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

भिंड पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा गांजे की होम डिलीवरी किए जाने का मामला उजागर किया। इस कार्रवाई के बाद भिंड पुलिस अब तक चार लोगों को आरोपी बना चुकी है। पुलिस ने अमेजन कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धाराओं में आरोपी बनाया। यह मामला भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना में दर्ज किया गया है।

भिंड पुलिस ने एक सप्ताह पहले गांजे की ऑनलाइन होम डिलीवरी में सूरज उर्फ कल्लू पवैया निवासी आजाद नगर ग्वालियर व पिंटू उर्फ ब्रजेंद्र पुत्र डोंगर सिंह तोमर निवासी छीमका गोहद चौराहा को दबोचा था। यहां पुलिस ने आरोपियों से 21.75 KG गांजा जब्त किया। आरोपियों से अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन की पैकिंग के डिब्बे, रैपर, बारकोड टेगिंग आदि मिले थे।

पूछताछ से पता चला कि आंध्रप्रदेश से अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन से ऑनलाइन बुकिंग करते थे। आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया ने BABU TEX द्वारा अपने GSTIN-37AAFPE9088BIZP पर विशाखापट्‌टनम की कंपनी अमजेन पर सेलर के रूप में दर्ज कराई थी। इस माध्यम से विशाखापटनम आंध्रप्रदेश से अमेजन ऑनलाइन के माध्यम से गांजा की तस्करी करते हैं। मामले में पुलिस ने जब विवेचना की तो नई सड़क पर रहने वाला मुकुल जायसवाल और चित्रा बाल्मीकि को गांजे तस्करी के मामले में पकड़ा था।

पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजे के पैकेट। फाइल फोटो।
पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजे के पैकेट। फाइल फोटो।

विवेचना के आधार पर कार्यकारी निदेशक बने आरोपी

पुलिस ने मामले में कंपनी से पड़ताल करनी चाही, तो सपोर्ट नहीं मिला। इसके अलावा कंपनी की ओर से जो पक्ष रखा गया है, उसमें और पकड़े गए आरोपियों की ओर से रखे गए तथ्यों का मिलान नहीं हुआ है। जांच के आधार पर भिंड पुलिस ने ASSL अमेजन के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया। अब मध्य प्रदेश की पुलिस ASSL अमेजन के कार्यकारी निदेशकों की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई करेगी।

भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि गांजे तस्करी के मामले में अमेजन कंपनी के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *