भिंड में 14 लाख की स्मैक पकड़ी ……. पिता के बाद पुत्र उतारा स्मैक की तस्करी में, मोबाइल में मिले कट्टा-पिस्टल के फोटो
भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र से एक युवक को पुलिस ने 14 लाख की स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गया युवक का पहले पिता मादक पदार्थों की तस्करी करता था। अब पिता के बाद उसका बेटा इस काम को संभालने लगा है। पकड़े गए तस्कर के मोबाइल में पुलिस को कट्टा-पिस्टल समेत हथियारों के फोटो मिले। पुलिस को संदेह है कि पकड़ा गया युवक हथियार सप्लाई भी करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।
भिंड की सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत को मुखबिर ने सूचना दी कि इंदुरूखी रोड गौरई पर एक युवक बढ़ी तादाद में स्मैक को लेकर खड़ा है। इस सूचना पर लहार एसडीओपी अवनीश बंसल काे जानकारी दी गई। इस पर रौन, अमायन थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई और तत्काल घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पकड़ा गया तस्कर रामगोपाल सिंह चौहान पुत्र अहिवरन सिंह चौहान निवासी गौरई से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गए युवक ने बताया कि वो यूपी से स्मैक लेकर आता था और आस पास के क्षेत्र में बेचता था। पुलिस को शक है कि तस्कर स्मैक के अलावा अन्य मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी भी करता है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।