शहर के नए मास्टर प्लान में 79 गांव …. किसान नहीं चाहते उनकी जमीन खेती के लिए आरक्षित हो जाए

  • 79 गांव इंदौर में शामिल करने के प्रस्ताव पर 400 आपत्तियां आईं

शहर के नए मास्टर प्लान में 79 गांवों को शामिल किए जाने के मामले में 400 से ज्यादा आपत्तियां आई हैं। सोमवार को इनकी सुनवाई हुई। इनमें ज्यादातर किसान नहीं चाहते कि उनकी जमीन खेती के लिए आरक्षित हो। वे इसे आवासीय व अन्य उपयोग के लिए ही रखना चाहते हैं। आपत्तियों पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर की कमेटी के द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

इन गांवों को शामिल किए जाने के बाद शहर के क्षेत्र में 35 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। शहर 88 हजार 630 हेक्टेयर का हो जाएगा, जो फिलहाल 50 हजार 525 हेक्टेयर का है। संयुक्त संचालक एसके मुदगल के मुताबिक कमेटी द्वारा लैंडयूज अनुमोदित करने के बाद इसे मंजूरी के लिए संचालक को भेजेंगे।

ज्यादातर स्वीकृति आवासीय के लिए
इन गांवों की जमीनों के नक्शे टीएंडसीपी ने पहले भी पास किए। ज्यादातर नक्शे आवासीय मंजूर हुए हैं। शामिल हो रही जमीन में से 30% करीब 11 हजार 400 हेक्टेयर के नक्शे जमीन मालिक पहले ही पास करा चुके हैं। अब इन गांवों में पूरी जमीन आवासीय नहीं हो पाएगी। नक्शा स्वीकृत होने के बाद भी जमीन का उपयोग बदल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *