Bihar: शराबबंदी पर सीएम नीतीश की दो टूक, जो लोग शराब पिएंगे वो मरेंगे, पुलिस के एक्शन को भी बताया सही

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दो टूक कहा है कि जो लोग शराब पिएंगे वो मरेंगे. सीएम ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद जो लोग शराब पी रहे हैं वो गलत चीज पी रहे हैं. सीएम मे इसके साथ ही पुलिस के एक्शन को भी जायज ठहराया और कहा कि अगर कोई गड़बड़ करेगा तो चेकिंग जरूर होगी महिला है तो चेकिंग नहीं होगी ऐसा नहीं होगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि जो लोग शराब पिएंगे वो मरेंगे. सीएम ने कहा कि बिहार में जो लोग भी कहीं से शराब लेकर पी रहे हैं उन्हें एक बात समझ लेनी चाहिए शराब बंदी के बाद जो कुछ भी मिलेगा वह गड़बड़ होगा. गड़बड़ सामान पीने वालों की मौत भी होगी इसलिए अगर शराब पियोगे तो मरोगे.

इसके साथ ही सीएम ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस के एक्शन को सही बताया. उन्होंने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस की तरफ से लिए जा रहे एक्शन को सही ठहराया. नीतीश कुमार ने पटना में दुल्हन के कमरे के अंदर पुलिस की चेकिंग पर सवाल खड़े करने वालों को अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई गड़बड़ करेगा तो चेकिंग जरूर होगी महिला है तो चेकिंग नहीं होगी ऐसा नहीं होगा.

पटना कंट्रोल तो बिहार कंट्रोल

सीएम ने अधिकारियों को सख्त अंदाज में कहा कि पटना में शराब पर कंट्रोल करें, पूरा बिहार नियंत्रण में होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि पुलिस सूचना मिलने पर हर जगह जांच को जायेगी. होटल में भी जांच होगी, भले ही वहां शादी की पार्टी क्यों न हो.

गलत चीज पीने से होगा गलत

नीतीश कुमार ने कहा कि वह पढ़ाई के दिनों से ही जिस तरह शराबियों को देखते रहे उन्होंने उसी वक्त तय किया था कि जब कभी मौका मिलेगा तो वह किसी को पीने नहीं देंगे. विदेशी शराब बेहद बुरी चीज है और वह पढ़ाई के दौर से ही इसकी नकारात्मकता को समझ चुके थे. यही वजह है कि उन्होंने मौका मिलने के बाद शराब बंदी का फैसला किया. इसके साथ ही सीएम ने जहरीली शराब से बिहार में मरने वालों के प्रति संवेदना जाहिर करने की बजाय नीतीश कुमार में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि आज बिहार में जो लोग भी कहीं से शराब लेकर पी रहे हैं. उन्हें एक बात समझ लेनी चाहिए शराब बंदी के बाद जो कुछ भी मिलेगा वह गड़बड़ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *