Punjab Assembly Election 2022: अमृतसर पूर्व विधानसभा होगी पंजाब की सबसे हॉट सीट, सिद्धू को मिलेगी कड़ी चुनौती
अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा के राजेश कुमार हनी को हराया था.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां पूरे सूबे में शुरू हो चुकी है. सियासी दल सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने में जुटे है. कांग्रेस लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा और शिलायान्स में जुटी है. आगे चुनाव में प्रदेश की सभी सीटें जीत हार को लेकर खास लेकिन सबकी नजर अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट (Amritsar East Assembly Seat) पर होगी. यह सीट आगामी चुनाव में सबसे हॉट सीट बताई जा रही है. इस सीट पर सबसे चर्चित नेता नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस से विधायक हैं. नवजोत सिंह सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह लड़ाई इस कदर हुई की उनको अपनी सीएम की सीट तक छोड़नी पड़ी.
पंजाब की सबसे हॉट सीट
अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट (Amritsar East Assembly Seat) पर 2017 में कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार हनी को 42809 मतों के अंतर से हराया था. भाजपा से बागी हुए सिद्धू ने विधानसभा के मैदान में ताल ठोंकी और जीत दर्ज की, कैप्टन की सरकार में मंत्री बने, लेकिन अंदर खाने में इस कदर जंग छिड़ी की पंजाब की सियासत डगमगा गई. आगामी चुनाव में जहां भाजपा सिद्धू को इस सीट पर घेरने उतरेगी वहीं कैप्टन का कुनबा भी चुप नहीं रहना वाला है. इस सीट (Amritsar East Assembly Seat) पर आगामी चुनाव में दिलचस्प घमासान देखने को मिलेगा.
बीते चुनाव में हुआ था बड़ा उलटफेर
2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अमृतसर पूर्व सीट (Amritsar East Assembly Seat) से भाजपा की विधायक नवजोत कौर पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गईं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा से बागी हो कर कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस ने नवजोत कौर की सीट से नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया था. जनता ने नवजोत सिंह सिद्धू को विजयी भी बनाया. नवजोत सिंह सिद्धू को 60 हजार से ज्यादा मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के राकेश कुमार हनी को 18 हजार के करीब वोट ही पा सके थे. 2012 में नवजोत सिद्धू ने 33,406 मतों के साथ सिमरप्रीत कौर को हराकर जीत हासिल किया था.
कब कौन जीता
अमृतसर पूर्व सीट (Amritsar East Assembly Seat) से पहला विधानसभा चुनाव 1951 में हुआ. इस चुनाव में सरूप सिंह ने जीत दर्ज किया था. वहीं 1957, 1962 और 1967 के चुनाव में लगातार तीन बार भारतीय जनसंघ के बलदेव प्रकाश अमृतसर पूर्व सीट से विधायक बने थे. 1969 और 1972 में यह सीट कांग्रेस के कब्जे में चली गई थी. इस सीट (Amritsar East Assembly Seat) से अभी नवजोत सिंह सिद्धू विधायक हैं. नवजोत सिंह सिद्धू से पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर भारतीय जनता पार्टी से इस सीट से विधायक रह चुकी हैं. अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट अमृतसर लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला सांसद है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हरदीप पुरी को 99626 से हराया था.