जिस पार्टी के नेता महिलाओं को ‘माल’ कहते हैं उनके बारे में प्रियंका गांधी का क्या ख्याल है’ शशि थरूर के ट्वीट पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कटाक्ष
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को छह महिला सांसदों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर थरूर को लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. बाद में शशि थरूर को माफी भी मांगनी पड़ी.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को छह महिला सांसदों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर थरूर को लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. बाद में शशि थरूर को माफी भी मांगनी पड़ी. अब शशि थरूर के ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) पर निशाना साधा है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लड़की हूं तो लड़ सकती हूं, कहने वाली मैडम वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के ऐसे नेताओं के बारे में विचार करना चाहिए, जो उनकी पार्टी के ब्रांड एंबेसडर शशि थरूर है. या वो लोग हैं जो महिलाओं को टंच माल कहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता महिलाओं के बारे में अभद्र बात करते हैं, उनके बारे में प्रियंका गांधी क्या कहती हैं. नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि समझ में आता है कि वह कैसे जनता में भ्रम पैदा करना चाह रही हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने छह महिला सांसदों के साथ पोस्ट की थी तस्वीर
दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने छह महिला सांसदों के तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. यह तस्वीर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन उन्होंने शेयर की थी. थरूर ने ट्वीट कर कहा, “कौन कहता है कि लोकसभा आकर्षक जगह नहीं है? इस तस्वीर में थरूर के साथ महिला सांसद सुप्रिया सुले, परनीत कौर, टी थंगपांडियन, मिमि चक्रबर्ती, नुसरत जहां, जोतिमनी सेन्नामलाई शामिल हैं. ये सभी महिला सांसद तस्वीर में थरूर के साथ मुस्कराती नजर आ रही हैं.
सोशली मीडिया में बवाल मचने के बाद थरूर ने मांगी माफी
थरूर ने अपनी सफाई में कहा, सेल्फी का यह पूरा प्रकरण महिला सांसदों की पहल पर किया गया था और बेहद खुशनुमा माहौल में किया गया था. उन्हीं की पहल पर मैंने उसी भावना के साथ इसे ट्वीट किया था. अगर किसी से इसकी भावनाएं आहत हुई हों तो मैं क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं कार्यस्थल पर अपने सहयोगियों के साथ इस पहल में शामिल होने को लेकर खुश हूं.” हालांकि तस्वीर के साथ उनके ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया था.