वाह री सरकार! बिना जांचे दिया पेपर छापने का ठेका …..13 करोड़ का टेंडर, जिस फर्म को ठेका दिया, उसकी प्रिंटिग प्रेस है ही नहीं

  • RSM फिनसर्व लिमिटेड का जहां एड्रेस मिला, वहां चल रहा बीयर गोदाम…..

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) के पेपर लीक कांड में अब तक 36 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसमें सबसे मुख्य RSM फिनसर्व लिमिटेड का डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद है। दिल्ली की इस फर्म को उप्र सरकार ने करीब 23 लाख पेपर छापने का कॉन्ट्रैक्ट 13 करोड़ रुपए में दिया था। इस फर्म ने खुद काम न करके चार प्रिंटिंग प्रेस को यह ठेका दे दिया।

वर्कऑर्डर जिस फर्म को मिला, उसकी ‘दैनिक भास्कर’ ने शुक्रवार को ग्राउंड जीरो पर जाकर पड़ताल की। इसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई। इस फर्म के कई ऑनलाइन परीक्षा केंद्र चलते हैं। इस फर्म की बिल्डिंग में दिल्ली का सबसे बड़ा बीयर गोदाम चल रहा था।

फिलहाल इस बिल्डिंग के दोनों गेट बंद रहते हैं। एक सफाईकर्मी रोजाना आता है और अपना काम करके घर चला जाता है।
फिलहाल इस बिल्डिंग के दोनों गेट बंद रहते हैं। एक सफाईकर्मी रोजाना आता है और अपना काम करके घर चला जाता है।

नई दिल्ली के बदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में है फर्म
सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने 26 अक्टूबर को यूपी टीईटी पेपर छापने का वर्कऑर्डर RSM फिनसर्व लिमिटेड को दिया था। इस फर्म का एड्रेस बी-2/68, मोहन कॉपरेटिव एरिया, फेस-2 बदरपुर नई दिल्ली है। ‘दैनिक भास्कर’ रिपोर्टर शुक्रवार सुबह इस पते पर पहुंचा। यह जगह फरीदाबाद बॉर्डर के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया में पड़ती है। चार मंजिला बिल्डिंग के बाहर RSM फिनसर्व लिमिटेड का बोर्ड लगा हुआ था। बिल्डिंग के दोनों गेट बंद हैं। एक गेट के नीचे मोटे-मोटे पत्थर रखे हुए हैं। देखने से ऐसा लग रहा है, मानो लंबे वक्त से दरवाजे खुले नहीं हैं। बरामदे में बिजली का बल्ब जल रहा था। आवाज लगाई तो एक व्यक्ति बाहर निकलर आया, जिसने अपना नाम सुनील बताया।

इसी बिल्डिंग में बीयर का गोदाम संचालित है। इस गोदाम से दिल्ली के तमाम ठेकों को बीयर की सप्लाई होती है।
इसी बिल्डिंग में बीयर का गोदाम संचालित है। इस गोदाम से दिल्ली के तमाम ठेकों को बीयर की सप्लाई होती है।

सफाईकर्मी सुनील बोला- दिल्ली के ज्यादातर ठेकों को इसी गोदाम से होती है बीयर सप्लाई
फर्म का नाम-पता कन्फर्म करने के लिए हमने सुनील से पूछा तो उसने ‘हां’ में जवाब दिया। रिपोर्टर ने जब यह कहा कि यहां पर एक प्रिंटिंग प्रेस है तो सुनील यह सुनकर चौंक पड़ा। बकौल सुनील, वह यहां पर पिछले करीब तीन साल से सफाई का कार्य कर रहा है। ऐसी प्रिंटिंग प्रेस के बारे में उसने आज तक नहीं सुना। हां, यहां बीयर का गोदाम जरूर है। सुनील के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर ठेकों को बीयर की सप्लाई इसी बिल्डिंग के गोदाम से होती है। हालांकि पिछले करीब एक महीने से बीयर का स्टॉक खत्म चल रहा है। सुनील ने बताया कि फिलहाल यहां पर कोई नहीं आता। वह सफाई करने आता है और चला जाता है।

दैनिक भास्कर को कुछ पुराने फोटो मिले हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि इस बिल्डिंग में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र चलता है, जहां छात्र आते रहते हैं।
दैनिक भास्कर को कुछ पुराने फोटो मिले हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि इस बिल्डिंग में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र चलता है, जहां छात्र आते रहते हैं।

पड़ोसी ने बताया- प्रिटिंग प्रेस नहीं है, यहां परीक्षा देने आते हैं छात्र
RSM फिनसर्व लिमिटेड की बिल्डिंग के बराबर में ही एक फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री के गेट पर एक व्यक्ति बैठे मिले, जो आगरा जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि वे पिछले 16 साल से यहां पर कार्यरत हैं। RSM फिनसर्व की बिल्डिंग को उन्होंने उस समय से देखा है, जब यहां पर खाली प्लॉट था। वह बताते हैं कि करीब 11 साल पहले यह बिल्डिंग बनकर खड़ी हुई। इस बिल्डिंग में शुरुआत के करीब चार साल तक होटल मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ा कॉलेज संचालित हुआ। अभी पिछले कई साल से यहां पर बीयर का बड़ा गोदाम है। इसके साथ ही इस बिल्डिंग के एक हिस्से में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर भी है। बताया गया कि बिल्डिंग में ऑनलाइन परीक्षा के लिए बाकायदा कम्प्यूटर लैब बनी हुई है। यहां आए दिन यूपी पुलिस, रेलवे और अन्य महकमों से जुड़ी ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होती हैं। इसी बिल्डिंग के नजदीक ही दो और परीक्षा सेंटर हैं। इस व्यक्ति ने भी स्वीकारा कि बिल्डिंग में प्रिंटिंग प्रेस का कोई काम नहीं होता।

RSM फिनसर्व लिमिटेड ने दिल्ली समेत कई शहरों में अपने ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले हुए हैं। यहां प्रतियोगी परीक्षाएं होती रहती हैं।
RSM फिनसर्व लिमिटेड ने दिल्ली समेत कई शहरों में अपने ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले हुए हैं। यहां प्रतियोगी परीक्षाएं होती रहती हैं।

भास्कर के पास हैं इसी बिल्डिंग में परीक्षा सेंटर के फोटो
हमने RSM फिनसर्व लिमिटेड को गूगल पर सर्च किया तो इस नाम की एक वेबसाइट rsmfinserv.com मिली। वेबसाइट खोलने पर इसका एड्रेस बी-2/68, मोहन कॉपरेटिव एरिया, फेस-2 बदरपुर नई दिल्ली मिला, जो यूपी STF के प्रेसनोट में डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद के नाम के आगे भी लिखा है। वेबसाइट से इस बात की पुष्टि हुई कि RSM फिनसर्व ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एक फर्म है। कई जगह इसके सेंटर संचालित भी होते हैं। RSM अपनी वेबसाइट पर यह भी दावा करता है कि उसका 47 ऑनलाइन परीक्षा सेंटरों से कॉन्ट्रैक्ट भी है। ‘दैनिक भास्कर’ के पास RSM फिनसर्व बिल्डिंग के कुछ पुराने फोटो मौजूद हैं, जब छात्र यहां ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए आए थे।

यूपी टीईटी का पेपर लीक करने के आरोप में एसटीएफ नोएडा ने RSM फिनसर्व लिमिटेड के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
यूपी टीईटी का पेपर लीक करने के आरोप में एसटीएफ नोएडा ने RSM फिनसर्व लिमिटेड के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

नोएडा में हुई दोस्ती ठेका देकर निभाई
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय ने यूपी टीईटी पेपर छपाई का वर्कऑर्डर देने में कदम-दर-कदम भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघी। ऐसी फर्म को ठेका दिया गया, जिसकी खुद की प्रिंटिंग प्रेस तक नहीं थी। जो फर्म खुद ऑनलाइन परीक्षा कराती है, उसे पेपर छापने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई। खबर है कि फर्म के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद और सचिव संजय उपाध्याय पुराने दोस्त हैं। यह दोस्ती नोएडा से है, जब संजय उपाध्याय यहां डायट प्राचार्य हुआ करते थे। यही दोस्ती पेपर छपाई का ठेका देने में निभाई गई। राय अनूप प्रसाद ने सरकार से ठेका लेकर चार प्रिंटिंग प्रेसों को पेपर छापने की जिम्मेदारी दे दी। इस तरह सुरक्षा नहीं बरती गई और पेपर लीक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *