फिल्मी स्टाइल में बुलेट दौड़ाना पड़ा भारी …. वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया अपलोड, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 9 हजार रुपए का चालान
फिल्मी स्टाइल में बुलेट पर गाना गाते हुए बिना हेलमेट चलाना कानपुर के एक युवक को भारी पड़ गया। युवक का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने उसका 9 हजार रुपए का चालान काट दिया। व्हीकल एक्ट की 4 धाराओं में नोटिस भी भेजा गया है।
बुलेट पर स्टंट पड़ गया भारी मसवानपुर निवासी खालिद अहमद गाना गाते, स्टंट करते हुए और बिना हेलमेट बुलेट आवास विकास की सड़कों पर दौड़ा रहा था। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसका ऑनलाइन चालान काट दिया। पुलिस ने उसको 3 दिन में जुर्माना अदा करने को कहा दिया है।
पुलिस ने कहा पुराना है मामला
वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले में चालान प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि पुलिस ने अप्रैल में युवक का चालान काटा गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो भी डिलीट कर दिया गया था। वीडियो कैसे वायरल हुआ, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।