आगरा…लोगों ने घर के बाहर लगाए चुनाव बहिष्कार के पोस्टर:चंद्र नगर के लोगों को कहना मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे, नेता बस वोट मांगने आते हैंं
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र अंतर्गत चंदनगर में लोगों ने अपने घरों के बाहर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होंगे, वो वोट नहीं देंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र में न आने का आरोप लगाया है। अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय लोग धरने पर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे लोग
एत्मादपुर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले चंद्र नगर की स्थिति बेहद खराब हैं। क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों पर विकास नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगा दिए हैं। सुबह से क्षेत्रीय लोग धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि पिछले 15 साल से उनके क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। हर बार चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं, जब वो जीत जाते हैं तो फिर कोई नहीं आता। अब चुनाव आ रहे हैं फिर से नेता वोट मांगने आएंगे। ऐसे में सभी लोगों ने तय किया है कि अगर उनके इलाके में विकास कार्य नहीं कराया गया तो इस बार कोई भी वोट नहीं देगा।
मूलभूत सुविधाएं तक नहीं
लोगों का कहना है कि उनके इलाके की हर गली कच्ची है। एक भी नाली नहीं बनी, इसके चलते नालियों का पानी खाली प्लॉट और रास्ते में भर जाता है। बारिश के समय में यह रास्ता महीनों तक के लिए बंद हो जाता है । क्षेत्रीय निवासी राम विनोद पाठक का कहना है कि क्षेत्र में नारकीय हालात हैं। मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सुषमा देवी का कहना है कि सड़क पर पानी भरने के कारण आए दिन हादसे होते हैं। बच्चे चोटिल होते हैं। गंदगी का प्रकोप है, अगर जल्द समस्या समाधान नहीं हुआ तो पूरी जनता चुनाव का बहिष्कार करेगी।