चंबल पुल पर जाम:देर रात चंबल पुल पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, 24 घंटे से लगा 5 KM लंबा जमा
भिंड के फूप पुलिस द्वारा चंबल पुल पर चेकिंग शुरू किए जाने से एक बार फिर से लंबा जमा लग गया है। यह चेकिंग ओवर लोडिड वाहनों को लेकर की जा रही है। इस वजह से एमपी-यूपी सीमा पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। यह चेकिंग पुल के पास लगाई गई। इस वजह से 24 घंटे से ज्यादा समय से वाहन फंसे है।
भिंड जिले की फूप थाना पुलिस द्वारा चंबल पुल से होकर निकलने वाले ओवर लोडिड वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इस वजह से लंबी लाइन लग गई। चंबल पुल पर लगे लंबे जाम की सूचना पर भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान और माइनिंग अफसर राकेश देशमुख रात करीब 11 बजे पहुंचे। यहां करीब एक घंटे यह अफसर रूके। चंबल पर से निकले वाले रेत से भरे ओवर लोडिड वाहनों की चेकिंग देख और ओवर लोडिड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यह जाम यूपी के ऊदी मोड़ पर यूपी पुलिस द्वार हुई चेकिंग के कारण लगना शुरू हो गया था। इसके बाद एमपी के फूप पुलिस द्वारा पुल के नजदीक सड़क पर पुलिस वाहन खड़ाकर चेकिंग शुरू की। एक-एक वाहन की चेकिंग करने केबाद निकलने दिया जा रहा था। इस वजह से एक वाहन को तीन से पांच घंटे तक खड़ा रहना पड़ रहा है। इस जाम में कई यात्री घंटों फंसे रहे।
ओवर लोड से पुल को खतरा
चंबल पुल से लगातार ओवर लोड वाहन निकलने से खतरा बढ़ा हुआ है। यहां से निकले वाले वाहनों की वजह से पिछले दिनों पुल के पिलरों में तकनीकी खराबी आई थी। इसके बाद भी ओवर लोड वाहनों की आवाजाही रूक नहीं रही है। चेकिंग के दौरान कई वाहन पुल पर घंटों खड़े रहे। इस वजह से पुल को पूरे समय खतरा बना हुआ है।
इस पूरे मामले में फूप थाना प्रभारी एसआई देवी सिंह अनुरागी का कहना है कि पुल पर से ओवर लोड वाहन निकलने के लिए चेकिंग लगी थी। जाम को खुलवाए जाने के लिए पुलिस लगी हुई है।