ग्वालियर में एलीवेटेड रोड के लिए आज से शुरू हाेगी टेंडर प्रक्रिया

 नागरीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट एलीवेटेड रोड़ को पूरा करने का कार्य बहुत तेज गति से होगा। यह प्रोजेक्ट ट्रिपल आइटीएम से मुरैना एवं भिंड राजमार्ग को सीधे हनुमान बांध के ऊपर से होते हुए सीधे नेशनल हाइवे 3 से जोड़ेगा। इस कार्य की तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके लिए ऊर्जा मंत्री इस कार्य को देखेंगे। साथ ही प्रत्येक सप्ताह इसकी मानीटरिंग होगी। इस कार्य के लिए आज से टेंडर फाइल करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। एलीवेटेड रोड़ के पहले फेज का कार्य लोकसभा चुनाव से पूर्व पूर्ण करना है। जिससे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विकास कार्य शहरवासियों को दिखाई दे सकें। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने पहले फेज के लिए 406.35 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। वर्तमान में हनुमान बांध अथवा गिरवाई से हजीरा अथवा ट्रिपल आइटीएम जाना हो तो उसे महाराज बाड़ा, फूलबाग, पड़ाव, तानसेन नगर होते हुए हजीरा पहुंचना हाेता है।

यह है एलीवेटेड रोड

प्रथम फेज में लक्ष्मीबाई समाधि से ट्रिपल आइटीएम तक बनेगी सड़क।

-6.5 किलाेमीटर में 200 से 225 पिलर खड़े होंगे।

-मेट्रो की तर्ज पर होगा कार्य, पिलर खड़े होते ही सड़क बिछाई जाएगी।

-सड़क का निर्माण पहले ही कर लिया जाएगा।

-14.7 किलाेमीटर लंबे इस एलीवेटेड रोड़ पर लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी।

-फोर लेन सड़क निर्माण किया जाएगा।

-सड़कों के बीच डिवाइडर रहेगा।

-सुरक्षा के लिए एलीवेटेड रोड़ के दोनों ओर मजबूत दीवार बनाई जाएगी।

-प्रथम फेज में लक्ष्मीबाई कालाेनी, हजीरा, सागरताल पर एलीवेटेड रोड़ को सड़क के जरिए मुख्य मार्गो से जोड़ा जाएगा। जिससे लोग इस पर जा सकें।

-प्रथम फेज का कार्य 30 से 36 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

-ग्लोबल टेंडर बुलाया जाएगा। जिससे दूसरे राज्यों की बड़ी कंपनियां भागीदारी कर सकें।

-दूसरे फेज में करीब 200 पिलर बनाए जाएंगे।

-हनुमान बांध के ऊपर से होते हुए एलीवेटेड रोड़ सीधे गिरवाई से निकले हाइवे से मिलेगा।

-2.5 मीटर की दूरी पर खड़े होंगे पिलर।

-829 करोड़ रुपये में बनेगी एलीवेटेड रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *