इंदौर… सराफा व्यापारी एसोसिएशन चुनाव; विकास पैनल की एकतरफा जीत:जेल में बंद पूर्व अध्यक्ष हुकुम सोनी भी जीते, प्रगति पैनल से एक जीता
इंदौर चांदी सोना जवाहारात एसोसिएशन (सराफा) के त्रिवर्षीय चुनाव शुक्रवार को हुए। इसमें विकास पैनल की एक तरफा जीत हुई। कुल 11 में से अकेले 9 प्रत्याशी विकास पैनल के ही जीत गए। वहीं एक अन्य प्रत्याशी निर्दलीय जीता तो एक प्रत्याशी प्रगति पैनल का विजयी हुआ। इसमें सर्वाधिक वोट 544 विकास पैनल के अनिल रांका को मिले। दूसरे नम्बर पर निर्दलीय उम्मीदवार ईश्वरचंद जैन 542 वोटों से विजयी हुए। खास बात यह तीन साल से एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हुकुमचंद सोनी जो इन दिनों एक मामले में जेल में है, वे भी विजयी रहे, उन्हें 465 वोट मिले। विशेष बात यह भी रही कि अकेले विकास पैनल के जीतने वाले 9 उम्मीदवार में से 8 उम्मीदवार तो पिछली एसोसिएशन में पदाधिकारी रहे हैं।
शहर की पांच दशक पुरानी कुलीनों की संस्था में इस बार 11 पदों के लिए 29 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल 837 वोटर्स थे जिनमें से 798 (93 फीसदी) ने वोट डाले। सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली। इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हुई जो कि 9.15 तक चली और परिणाम घोषित कर दिए गए। सराफा के चुनाव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई प्रत्याशी जेल से चुनाव लड़ा और जीता भी। अन्य विजयी उम्मीदवारों में राजेश कोठाना को 501, सुशील गुप्ता को 481, अजय लाहोटी को 473, अशोक शर्मा को 472, अविनाश शास्त्री को 444, निर्मल वर्मा को 420, अविजित वर्मा को 323, दिलीप नेमा को 299 वोटों से विजयी हुए। अब अगली कड़ी में इन जीते हुए उम्मीदवारों में से ही पदाधकारियों व कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। चूंकि एक उम्मीवार व पूर्व अध्यक्ष हुकुम सोनी इन दिनों जेल में हैं। ऐसे में उनके अध्यक्ष पद पर खड़े होने पर क्या प्रावधान होगा, इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।बहरहाल, शुक्रवार दोपहर 2 बजे सराफा व्यापारी जीत का जश्न मनाने के साथ जुलूस निकालेंगे।