bhind…. इंदिरा गांधी चाैराहा से सुभाष तिराहा तक लगेंगी 86 तिरंगा लाइटें

शहर में मुख्य रोड के डिवाइडर पर लगे 86 खंभों पर तिरंगा लाइटिंग लगवाने की तैयारी नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रही है। जल्दी ही इंदिरा गांधी चौराहा से सुभाष तिराहा तक डिवाइडर पर लगे खंभों पर साढ़े सात फीट की तिरंगा लाइट लगी हुई नजर आएगी।

अभी बतौर ट्रायल कुछ खंभों पर लाइट लगी हुई नजर आ रही हैं। दूसरी ओर इधर दबोहा से सुभाष तिराहा और उधर इंदिरा चौक से एसएएफ तक डिवाइडर पर दूधिया लाइटिंग लगवाने की प्रक्रिया भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *