bhind…. अटेर रोड पर आज तोड़े जाएंगे अवैध कब्जे, 60 लोगों को थमाए गए नोटिस
- अटेर रोड की चौड़ाई 100 फीट से ज्यादा, सड़क पर 30 फीट तक अतिक्रमण
- आज चलेगी हिटैची… सड़क संकरी होने से दिनभर जाम के हालात
शहर की अटेर रोड पर लोगों ने अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर रखा है जिससे सड़क संकरी हो गई है। नगरपालिका ने शनिवार को इस रोड पर 60 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाए हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी भी करा दी है। रविवार को नगर पालिका इस रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी। शहर की मुख्य सड़कों में शुमार अटेर रोड की चौड़ाई 100 फीट से ज्यादा है लेकिन वर्तमान में इस सड़क के दोनों ओर 15 से 30 फीट तक अतिक्रमण है।
सड़क किनारे लोगों ने स्थायी रूप से गुमटियां रखकर अतिक्रमण कर लिया है। कई लोगों ने टीनशेड आदि लगाकर भी अतिक्रमण कर रखा है, जिससे यह सड़क संकरी हो गई है। इस सड़क पर दिनभर ट्रैफिक का दबाव रहता है। अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम होने से दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। ऐसे में नगर पालिका ने अब इस सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को 60 से ज्यादा लोगों को नोटिस थमाए हैं। साथ ही मुनादी भी करा दी है। सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के अनुसार रविवार को इस रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बेटी बचाओ चौराहा से स्टेशन तक हटेंगे कब्जे
नगर पालिका इंजीनियर दीपक अग्रवाल ने बताया कि अटेर रोड पर बेटी बचाओ चौराहा से रेलवे स्टेशन तक काफी संख्या में लोगों ने सड़क पर अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन की ओर से की जाएगी। इस संबंध नगरपालिका ने पूरी तैयारी कर ली है।
चंदनपुरा के पास सड़क पर भरा रहता है गंदा पानी
अटेर रोड पर चंदनपुरा के पास गंदे पानी की निकासी का इंतजाम न होने से सालभर जलभराव की समस्या रहती है। स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों ने अपने घर के सामने मिट्टी का भराव कर ऊंचाई कर ली है। इसके अलावा यहां कुछ वाहन धुलाई के सेंटर भी चालू हो गए हैं, इससे भी जलभराव की समस्या बढ़ रही है।
ट्रेन आने के समय बढ़ जाता है ट्रैफिक, कई बार जाम
यूं तो अटेर रोड पर दिनभर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। इस रोड पर रेलवे स्टेशन स्थित होने से ट्रेन के आने-जाने के वक्त ऑटो, टेंपो की संख्या अचानक बढ़ जाती है, जिससे यहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं। दिन में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।
सड़क पर ही रेत-गिट्टी डंप, यहीं से हो रहा व्यापार
अटेर रोड निर्माण सामग्री की कई दुकानें हैं। अधिकतर दुकानदार सड़क पर निर्माण सामग्री जैसे रेत और गिट्टी डंप किए हुए हैं, जिससे रोड संकीर्ण हो गई है। इसके अलावा कई लोग सड़क पर ही पशु भी बांध रहे हैं, जिससे न सिर्फ सड़क किनारे गंदगी हो रही है बल्कि शहर की सुंदरता भी बिगड़ रही है। इसलिए इस अतिक्रमण को हटना बेहद जरूरी है। रविवार को होने वाली कार्रवाई से काफी हद तक परेशानी से निजात मिलेग