सड़क नापी तो व्यापारियों ने किए बाजार बंद…:किलागेट से सेवा नगर की सड़क चौड़ीकरण के लिए नापतौल करने पहुंचे अधिकारी नाराज व्यापारियों ने बाजार कर दिए बंद, दो घंटे बाद खोले
- – कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन, काफी देर चला हंगामा
ग्वालियर शहर में सड़कों को यातायात के लिए सुगम बनाने के मकसद से सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है । इसी तारतम्य में उपनगर ग्वालियर के किला गेट से लेकर सेवा नगर तक सड़क को बनाया जाना है। रविवार को प्रशासनिक अमले का दल चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने नापतौल और नोटिस देने गया था। यह कार्रवाई देख व्यापारी नाराज हो गए। चौड़ीकरण में कई लोगों के पूरे मकान और दुकान चले जाएंगे। गुस्से में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी वहां पहुंच गए। बाजार में रैली निकाली। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद बाजार फिर से खुल गए। व्यापारियों का कहना है कि चौड़ीकरण में कई लोग बर्बाद हो जाएंगे।
शहर के विकास और यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण पूरे शहर में किया जा रहा है। जिसके लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही मास्टर प्लान में कुछ इलाकों में सम्पत्ति को भी हटाया जाना है। उपनगर ग्वालियर में किलागेट से लेकर सेवा नगर तक की रोड को भी चौड़ा किया जाना है। किला गेट चौराहे पर 60 फुट के चौड़े रोड को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों में दहशत व्याप्त है। यह मार्ग बेहद संकरा है। जिस पर 60 फुट का रोड निकालना यानी लोगों के मकानों और दुकानों में तोड़फोड़ किया जाना है। इसको लेकर पहले भी कई बार प्रयास किए गए है, लेकिन सफल नहीं हो पाए हैं। रविवार को फिर यहां प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंची और नापतौल शुरू कर दी। इसी के विरोध में उपनगर ग्वालियर के किला गेट से लेकर सेवानगर तक के दुकानदारों ने बाजार बंद रखे और जिला प्रशासन की कार्रवाई को अनुचित बताया। व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी उतर आए।
व्यापारियों का गुस्सा
– बाजार के व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले भी यह कोशिश हो चुकी है। तब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर ने लोगों को आश्वस्त किया था कि उनके मकान और दुकान नहीं तोड़े जाएंगे। अब फिर वही आदेश दोबारा आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि इससे वे गहरे नुकसान में आ जाएंगे। उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्मुन ने तोमर को अपने पूर्व के दिए गए आश्वासन याद भी दिलाई है। लेकिन मंत्री ने स्थानीय लोगों को दुकान और मकान बचाने संबंधी कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है। इधर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों के समर्थन में एक रैली निकाली और दुकानदारों द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन किया है।