झाबुआ…. अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आए; छात्रा बोली- आपसे नहीं हो पा रहा तो हमें कलेक्टर बना दो, सारी मांगें पूरी कर देंगे

झाबुआ कलेक्ट्रेट में स्टूडेंट के तेवर……..

सर, हमें कलेक्टर बना दो। हम कलेक्टर बनने को तैयार हैंआप मांगें पूरी नहीं कर पा रहे हैं। हम सबकी मांगें पूरी कर देंगे। हम भीख मांगने नहीं आए। सरकार किसके लिए बनी है। बसों में किराया खर्च कर यहां तक आते हैं। हम आदिवासियों के लिए कुछ तो करो…।’ ये तीखे तेवर हैं झाबुआ पीजी कॉलेज में पढ़ने वाली फर्स्ट ईयर की निर्मला के।

अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पीजी कॉलेज के छात्र- छात्राएं एनएसयूआई की अगुवाई में बुधवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन देने पहुंचे थे। कलेक्टर के ज्ञापन लेने नहीं आने पर स्टूडेंट्स का सब्र टूट गया। उन्होंने हंगामा कर दिया। छात्राओं ने भी नारेबाजी की। निर्मला ने कहा कि हम अपनी समस्याएं लेकर दूर-दूर से आए हैं।

कलेक्टर सर के पास उनसे मिलने का समय नहीं है। निर्मला आदिवासी किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। वह 7 भाई-बहन हैं। उसका सपना आर्मी में जाने का है।

इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
  • कोरोना काल में कक्षाएं नहीं लगीं।‎ अब पढ़ाई शुरू हुई और कोर्स पूरा नहीं‎ हुआ। ऐसे में परीक्षाओं को ओपन बुक‎ पद्धति से ही कराया जाए।‎
  • छात्र-छात्राओं को मिलने वाली‎ सरकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति और‎ आवास राशि का भुगतान हो।
  • गरीब‎‎ बच्चों के लिए शहर में रहकर पढ़ाई‎ करना मुश्किल है। बस में भी छूट‎ मिलनी चाहिए।‎
  • जिले में गरीब आदिवासी रहते हैं।‎ ऐसे में यहां मेडिकल कॉलेज खोला‎ जाना जरूरी है।‎
  • स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा‎ किया जाना चाहिए। अंग्रेजी, गणित‎ और विज्ञान के शिक्षक कई स्कूल में‎ नहीं हैं।‎
  • पीजी कॉलेज झाबुआ में न बैठक‎ व्यवस्था है, न भूगोल की लैब। इसे होना चाहिए।‎

साथ ही बताया कि गर्ल्स कॉलेज में भी समस्याओं का‎ अंबार है। यहां स्टाफ नहीं है। ये शहर‎ से दूर बनाया गया, जहां तक पहुंचने‎ में छात्राओं को परेशानी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *