C-Voter Survey: लखीमपुर कांड पर SIT की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय मंत्री टेनी को इस्तीफा देना चाहिए? मिला ये चौंकाने वाला जवाब

C-Voter Survey: मोदी सरकार चौतरफा घिरने के बाद भी अजय मिश्रा टेनी को हटाने के लिए तैयार नहीं है. टेनी को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ, इसके बावजूद टेनी की कुर्सी नहीं गई.

C-Voter Survey: यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव (UP Elections 2022) हैं. आपका चैनल एबीपी न्यूज़ हर दिन सी वोटर के साथ मिलकर यूपी में चुनावों मुद्दों को लेकर सर्वे कर रहा है. इस बार एबीपी न्यूज़ ने सर्वे में लखीमपुर कांड (Lakhimpur Kheri Violence) को लेकर जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की है. सर्वे में पूछा गया कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को SIT रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा देना चाहिए? इस सवाल के जवाब में जनता ने चौंकाने वालाी राय दी. जानिए.

सी वोटर के इस सर्वे में हमने सवाल पूछा था कि SIT रिपोर्ट के बाद अजय मिश्रा टेनी को इस्तीफा देना चाहिए ?

62 फीसदी लोगों ने कहा- हां
38 फीसदी लोगों ने कहा- नहीं

टेनी को हटाने के लिए तैयार नहीं मोदी सरकार

मोदी सरकार चौतरफा घिरने के बाद भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने के लिए तैयार नहीं है. टेनी को लेकर संसद के शीतकालीन में जबरदस्त हंगामा हुआ, इसके बावजूद टेनी की कुर्सी नहीं गई, अब शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है तो विपक्ष ने टेनी के मुद्दे को यूपी में सुलगाना शुरू कर दिया है. सवाल ये है कि क्या यूपी चुनाव में टेनी फैक्टर से वोटों के समीकरण सेट होंगे.

क्या कोई रणनीति बना रही है बीजेपी?

दरअसल टेनी के इस्तीफा का पूरा समीकरण ही यूपी चुनाव पर टिका है. बीजेपी उन्हें कुर्सी से हटाकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती और विपक्ष को लगता है कि यूपी में बीजेपी को घेरने के लिए इससे बेहतर मुद्दा नहीं हो सकता है, इसलिए विपक्ष हमलावर है और बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है. विपक्ष की कोशिश है कि लखीमपुर कांड को इतनी हवा दी जाए कि यूपी में वोटिंग के दौरान टेनी एक फैक्टर बन जाए, अब बीजेपी अगर टेनी को हटाती है, तो भी घिरेगी और नहीं हटाती तो भी विपक्ष हमलावर रहेगा, इसलिए बीजेपी अब उस रणनीति पर काम कर रही है, जिससे नुकसान कम से कम हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *