चित्रकूट में हो रहा अवैध खनन ….. एनजीटी के नियमों के ताक पर रख निकाली जा रही बालू, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
चित्रकूट में पहाड़ी थाना अंतर्गत ओरा के डिगरी घाट में घाट में एनजीटी के नियमों को दरकिनार करते हुए बागे नदी में अवैध बालू का खनन हो रहा है। जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, कर्वी खनिज अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, कर्वी खनिज अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
ग्राम प्रधान फूलचंद राजपूत ने नदी के बीच धारा एवं एनजीटी के नियमों को ताक में रख अवैध खनन किया जा रहा है। पहाड़ी थाना अंतर्गत ओरा के डिगरी घाट में बालू ठेकेदार द्वारा नदी के बीच धारा से चित्रकूट एवं बांदा जनपद के सीमा मे सीमांकन से अधिक बालू खनन पोकलैंड मशीनों से कराया जा रहा है। पोकलैंड मशीनों से ट्रकों एवं डंफर में क्षमता से अधिक बालू की ओवरलोडिंग होती है। जिससे ग्राम पंचायत के सीसी रोड नाली पुलिया को ठेकेदार ने ध्वस्त करा दिया।
ट्रकों से दिन भर उड़ती है धूल
एनजीटी के नियमों को ताक में रख पर्यावरण को दूषित करते हुए जमकर नुकसान पहुंचाया गया है। खनन क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि एवं बालू खनन निगरानी हेतु किसी तरह का सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया। किसानों काश्तकारों के खेत से रास्ता निकालते हुए जमकर अवैध तरीके से बालू की निकासी कराई जा रही है। ट्रकों की भारी धूल पेड़ पौधे खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं घर में भारी धूल जमी हुई है।
पोकलैंड मशीनों से किया जा रहा अवैध खनन
सुबह शाम रसोई में खाना बनाने वाली महिलाओं के खानपान में भारी डस्ट पहुंच रही है।जनहानि होने की भी आशंका बनी रहती है। ग्राम प्रधान ने कहा कि बागे नदी में सीमांकन से अधिक एनजीटी के नियमों एवं बीच जलधारा से पोकलैंड मशीनों के माध्यम से अवैध बालू खनन जारी है। फिर हाल पहाड़ी थाना क्षेत्र में प्रशासनिक मिलीभगत से जमकर वैध की आड़ में अवैध खनन ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। संबंध में जिलाधिकारी चित्रकूट से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठा।