Uttar Pradesh …. अचानक पेट्रोलकर्मी के खाते में आए 76.20 लाख रुपए, तो खरीद डाली महंगी कार और बाइक; पति-पत्नी पहुंचे जेल
जानकारी के मुताबिक मौड़वा थाना अंतर्गत बहांवा गांव निवासी करण शर्मा कई सालों से आसोहा थाना क्षेत्र के सेलवैया में अपने परिवार के साथ रह रहा था और वह दो साल से वह एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले बंथरा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवक के खाते में अचानक 76.20 लाख रुपये आ गए और उसने इसकी जानकारी बैंक को देने के बजाए पैसों को उड़ा दिया. युवक और उसकी पत्नी ने महंगी गाड़ी से लेकर जेवर तक खरीदे. लेकिन अब बैंक की शिकायत के बाद दोनों ही जेल पहुंचे गए हैं. वहीं बैंक को इसकी जानकारी मिली तो शाखा प्रबंधक ने थाने में शिकायत दी और पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी को पति के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक मौड़वा थाना अंतर्गत बहांवा गांव निवासी करण शर्मा कई सालों से आसोहा थाना क्षेत्र के सेलवैया में अपने परिवार के साथ रह रहा था और वह दो साल से वह एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था. जानकारी के मुताबिक छह दिन पहले बैंक के सर्वर में गड़बड़ी के कारण उसके खाते में गलती से 76 लाख 20 हजार आठ सौ 40 रुपआ गए. इसके बाद युवक ने बैंक को इसकी जानकारी नहीं दी और वह धीरे-धीरे बैंक से डेबिट कार्ड से पैसे निकालले लगा. वहीं इस दौरान उसने 15.71 लाख रुपये की कार, 18.50 लाख रुपये कीमत की गहने, पांच लाख कीमत की बाइक और मोबाइल फोन भी खरीदे. बाद में जब बैंक को गड़बड़ी दिखी तो बैंक मैनेजर नेहा गुप्ता ने करण और उसकी पत्नी आंचल सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, जिसमें पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया.
41.21 रुपये की हुई बरामदगी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक आरोपियों से खरीदे गए वाहन और गहने सहित 41.21 लाख रुपये बरामद किए. बंथरा एसओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को शनिवार दोपहर मोहन रोड कटिबासिया तिराहे से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया और इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.