ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलीवेटेड रोड़ का किया निरीक्षण, लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर। शहर में स्वर्णरेखा पर 406 करोड़ रुपये से अधिक राशि का फोरलेन एलीवेटेड रोड़ बनाया जाएगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वर्णरेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम से महारानी लक्ष्मीसमाधि स्थल तक लगभग 6 किलोमीटर की फोर लेन एलीवेटेड सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी गई हैकेन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ट्रिपल आईटीएम पहुँचकर एलीवेटेड रोड़ निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड़ का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा। निरीक्षण के दौरान प्रदेश …….