भिंड में 3 दिन में दूसरी शराब फैक्टरी पकड़ी …..
पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब हो रही थी तैयार, दो वाहन समेत 22 लाख का माल जब्त……
भिंड जिले की गोरमी थाना पुलिस ने 3 दिन में दूसरी शराब फैक्टरी को पकड़ी। यहां से भारी मात्रा में शराब बनाने वाला कच्चा मटैरियल बरामद किया। जब पुलिस ने छापामारा तो मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा। जबकि शराब की पैकिंग करते हुए दो आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से दो वाहन जब्त किया। अवैध शराब फैक्टरी से पुलिस को दो वाहन समेत 22 लाख का माल बरामद हुआ।
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक भिंड में पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनार पुरा के मजरा कुंदन का पुरा में अवैध शराब की फैक्टरी चलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो यहां लखपत जाटव के घर में शराब की फैक्टरी चल रही थी। यहां धर्मवीर सिंह पुत्र राकेश जाटव और लखपत पुत्र शिवचरण जाटव शराब की बोतलों में शराब रिफल कर पैकिंग करने में जुटे हुए थे। वहीं मुख्य आरोपी सतीश पुत्र सुग्रीव सिंह भदौरिया ग्राम अकलौनी ओमिनी वैन कार में शराब को लोड कर रहा था। पुलिस को आता देख मुख्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने शेष दो आरोपियों को पकड़ लिया।
भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने पकड़ी शराब फैक्टरी।
छह महीने में दूसरी बार बना आरोपी
अकलौनी का रहने वाला सतीश सिंह भदौरिया पिछले छह महीने में दूसरी बार शराब तस्करी का आरोपी बना। गोरमी थाना प्रभारी सतीश चंद्र शर्मा के मुताबिक 17 जून को गोरमी थाना पुलिस ने सतीश को बैगनार कार से शराब तस्करी के आरोपी पकड़ा था। इस बार फिर से आरोपी की ओमिनी कार पुलिस ने बरामद की।
अकलौनी के तस्कर पुलिस को दे रहे चकमा
तीन रोज पहले गोरमी थाना पुलिस ने अकलौनी गांव में एक शराब फैक्टरी पकड़ी थी। यहां शराब तैयार करने वाले दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। तीन दिन में अकलौनी गांव का तीसरा आरोपी सतीश सिंह है जोकि पुलिस की नजर में आने के बाद चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। यह बताना उचित होगा अकलौनी गांव राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का पैतृक गांव है, जहां से बार-बार शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं।
पुलिस ने शराब बनाने वाला किया जब्त
गोमरी थाना पुलिस ने अवैध शराब फैक्टरी से 9 केन पकड़ी, जिसमें 450 लीटर ओपी शराब, सात पेटी प्लेन व मशाला शराब। एक बोलेरो कार एमपी 07 बीए 4043, एक ओमनी कार एमपी 07 बीए 4351 एवं एक अल्कोहल मीटर शराब नापने का, शराब के क्वार्टर पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की छलनी, शराब पैकिंग के लिए खाली क्वार्टर की संख्या करीब 2 हजार, क्वार्टर के ढक्कन करीब 15हजार नग, रेपर 15हजार नग, होलोग्राम स्टीकर 10हजार नग, कागज के गत्ते 500 नग बरामद किए। पुलिस के मुताबिक बरामद माल की कीमती करीब 21 लाख है।