पार्टी विद अ डिफरेंस’ के कार्यकर्ताओं में जूतमपैजार….कन्नौज में आपस में भिड़े भाजपा नेता
कन्नौज में आपस में भिड़े भाजपा नेता, मंच पर बैठने को लेकर चले लात-घूंसे और डंडे…..
कन्नौज में भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। मंच पर बैठने को लेकर हाथापाई हो गई। बुधवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विधायक और जिला-उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच मंच में बैठने को लेकर कहासुनी हाे गई।
देखते ही देखते बात बढ़ी तो लात-घूंसे चलने लगे। यहां तक कि डंडे भी निकल आए। 1 घंटे के बवाल के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों ने विधायक अर्चना पांडेय के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। मामले का वीडियो भी सामने आया है।
मंच साझा करने को लेकर हुई हाथापाई
छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के उधरनपुर गांव से बुधवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा शुरू हुई। सैकड़ों की संख्या में बाइक और चौपहिया वाहनों का काफिले के साथ यात्रा निकाली गई। यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई पूर्वी बाईपास स्थित नेहरू महाविद्यालय पहुंची। यहां पर जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच साझा करने को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष के साथ कुछ कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ते ही मंच पर ही भाजपा नेताओं के बीच हाथापाई हो गई।
भाजपा उपाध्यक्ष बोले- जान से मारने की धमकी दी
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने बताया कि विधायक अर्चना पांडेय के मामा बृजेश संजय चतुर्वेदी ने हमारे पार्टी कार्यकर्ता शिवम चतुर्वेदी‚ तुशांत शुक्ला‚ जिला मंत्री किसान मोर्चा के साथ मारपीट की। जब हमने मंच पर चढ़ने का प्रयास किया तो विधायक के मामा के लड़के रवि चतुर्वेदी मुझे रोकने का प्रयास किया।
पार्टी के नेताओं से बात करूंगा
विपिन द्विवेदी ने कहा, ‘जिलाध्यक्ष से बात हो गयी थी कि मंच पर जिला उपाध्यक्ष को रहना है। उन्होंने जबरदस्ती मंच पर रोकने का प्रयास किया। उन्होंने अपने परिवार के लोगों को मंच पर चढ़ाकर मुझ पर डंडा चलाया। जान से मारने की धमकी दी। अब मैं पार्टी के ऊपर लोगों से इसके बारे में बात करेंगे। उसके बाद कुछ न कुछ निर्णय लिया जाएगा’।